कुत्ते की मौत का गम, युवक ने फेसबुक पोस्ट लिख खुद को मारी गोली

UP News: कानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने फेसबुक पर स्टेटस लगाकर खुद को गोली मार ली। पिता ने कहा कि पालतू कुत्ते की मौत से दुखी होकर बेटे ने यह कदम उठाया।

यूपी के कानपुर में रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने खुदकुशी करने की कोशिश की। उसने फेसबुक पर आई एम रियली सॉरी, वी विल मीट अगेन एन ऑदर वर्ल्ड, लव यू पापा, जैसी भावुक लाइन पोस्ट कर शनिवार शाम सीने में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को लहूलुहान हालत में छत पर पड़े देखा। आनन-फानन में परिजन उसे हैलट लेकर पहुंचे। जहां उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पिता के मुताबिक पालतू कुत्ते की मौत का उसे सदमा लगा था।

क्या है पूरा मामला?

ये घटना कल्याणपुर क्षेत्र के गूबा गार्डन के सिद्धार्थनगर का है। हरी विलास शुक्ला रिटायर्ड दरोगा हैं। उनका छोटा बेटा सौरभ नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता है। शनिवार को सौरभ नोएडा से घर आया था। शनिवार शाम को छत पर जाकर सौरभ ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से छाती में गोली मार ली। कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है। मामले की जानकारी पर घर पर पुलिस भेजकर जांच कराई जा रही है। गोली पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से चली है या फिर अवैध तमंचे से, इसकी भी जांच हो रही है।

पिता ने बताया कि स्टेशन से वह सौरभ को घर लेकर आए। उसे उदास देख परिवार के लोगों ने परेशानी की वजह पूछी लेकिन उसने कुछ बताया नहीं। अचानक वह अपने पालतू कुत्ते टायसन (लेब्राडोर) को याद करने लगा जिसकी 20 नवंबर को मौत हुई थी।

उसे घर के पीछे स्थित खाली प्लॉट में दफनाया गया था। हरि विलास ने बताया कि कुछ देर घर में रुकने के बाद सौरभ टाइसन को दफनाने वाले स्थान पर गया और फिर घर लौटकर सीधे छत पर जाकर तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़े तो वह खून से लथपथ दर्द से तड़प रहा था। परिजन उसे हैलट लेकर पहुंचे। 

Back to top button