
यूपी STF ने दबोचा बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी, ISIS से था संपर्क में
UP News: आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित ISI गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है.
UP News: बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक सक्रिय आतंकवादी को यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में कौशांबी जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। आतंकी के पास से में 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। संदिग्ध आतंकवादी लाजर मसीह को सुबह करीब 3.20 बजे पकड़ा गया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर करोड़ों की ड्रग्स के साथ महिला गिरफ्तार
बब्बर खालसा का आतंकी अरेस्ट
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यूपी एसटीएफ ने आतंकवादी से निम्नलिखित विस्फोटक सामग्री और अवैध हथियार बरामद करने में सफलता प्राप्त की: 3 सक्रिय हथगोले, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 1 विदेशी निर्मित पिस्तौल नोरिनको एम-54 टोकरेव (यू.एस.एस.आर.) 7.62 मिमी,13 कारतूस 7.62×25 मिमी विदेशी निर्मित, सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, गाजियाबाद पते के साथ आधार कार्ड, सिम कार्ड के बिना एक मोबाइल फोन।
कमबख्त को पार्टी से निकालो, नहीं तो यूपी भेजो…औरंगजेब के बयान पर भड़के योगी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी स्पेशल टास्क फोर्स, कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि पंजाब के अमृतसर के कुर्लियान गांव का निवासी मसीह कथित तौर पर बीकेआई के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी से जुड़ा हुआ है और वह पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के सीधे संपर्क में भी था।ऑपरेशन के दौरान यूपी एसटीएफ ने तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड सहित विस्फोटक और अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया।
BSP को मिला नया नेशनल कोआर्डिनेटर… आनंद की जगह रणधीर बेनीवाल पर जताया भरोसा