तहजीबो का शहर लखनऊ…जहाँ बारिश में मनचलो को उत्पात पड़ा भारी, पहुचें हवालात?
Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में भारी बारिश की वजह से जलभराव की स्थित बन गई। इस बीच बेकाबू भीड़ और हुड़दंगियों ने जमकर उत्पात मचाया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश के चलते गलियां और सड़कें लबालब हो गईं। इलाके पानी के चलते टापू बन गए। इस बीच कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई जिससे तहजीब के शहर की काफी किरकिरी हुई। बाइक पर जा रहे लोगों को रोक-रोक कर उनके ऊपर गंदा पानी फेंका। यहाँ तक की मनचलों ने लड़कियों को भी नहीं छोड़ा। सड़क पर भरे पानी के बीच लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की।
राहगीरों ने हुड़दंगियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल हुआ तो खुद डीजीपी एक्शन में नजर आए और पुलिस को निर्देश दिया कि वायरल फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त कर सख्त कार्रवाई की जाए। बुधवार की दोपहर को पूरे प्रदेश में जमकर बारिश हुई। बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया।
क्या है मामला?
दरअसल, लखनऊ में बुधवार को हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई थी. ताज होटल के पास भी सड़कों पर जलभराव हो गया था. सड़क पर हुए जलभराव में कुछ लोग मौज-मस्ती कर रहे थे. इन लोगों ने बाइक से वहां गुजर रहे एक युवक और एक महिला के साथ बदतमीजी की. शरारती तत्वों ने बाइक सवार युवक और महिला पर पानी की बौछार की और बाइक को पीछे से पकड़कर खींचने लगे।
राजधानी लखनऊ में हुई इस घटना के बाद गोमती नगर पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर पवन यादव और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. दरअसल, बीच शहर में हुए इस हुड़दंग से लखनऊ पुलिस की भी काफी किरकिरी हुई थी. जिसके बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ को मामले में सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे.यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां भी बारिश के पानी से गलियां और सड़कें लबालब हो गईं। गले इलाके पानी के चलते टापू बन गए। सड़कों पर भरे पानी के बीच हुड़दंगियों ने भी जमकर उत्पात मचाया।