
Lucknow News: BBAU यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ बैड टच और छेड़खानी, स्टाफ पर आरोप
Lucknow News: लखनऊ में बीबीएयू यूनिवर्सिटी में छेड़छाड़ का मामला सामने आया. जिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से छात्राओं ने हंगामा मचा दिया
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की लखनऊ के भीमराव अंबेडकर केंद्रीय यूनिवर्सिटी (BBAU) की छात्रा के साथ बैड टच व जबरन किस करने का मामला सामने आने के बाद सैंकड़ो छात्राओं ने हंगामा कर दिया। छात्राओं ने आरोपी कर्मचारी विवेक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए आधी रात तक प्रदर्शन किया। कर्मचारी ने PG छात्रा को उस समय टच किया जब वह फाइन जमा कराने हॉस्टल के ऑफिस में आई थी। जहाँ सिर्फ़ कर्मचारी विवेक था… उसने लड़की को अकेला पाकर पहले बैड टच किया.. फिर kiss करने लगा। लड़की यहाँ से भागी और इसकी शिकायत की। इसके बाद मामला तूल पकड़ गया।
ये भी पढ़े…
अफेयर के शक में पति की करतूत; बीबी ने उठाया बड़ा कदम…
यूनिवर्सिटी कैम्पस में छात्रा को किस करने की कोशिश
लिखित शिकायत के मुताबिक छेड़छाड़ की घटना 6 मार्च की है. यहां संघमित्रा महिला छात्रावास के ऑफिस स्टाफ विनय ने हॉस्टल रूम में इलेक्ट्रिक कैटल मिलने के कारण फाइन जमा करने के बहाने छात्रा को बुलाया था. आरोप है कि इसी बीच उसने छात्रा से छेड़खानी की, इतना ही नहीं बल्कि छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी विनय ने उसे गालियां दीं। छात्रा को धमकाया भी. पीड़ित छात्रा ने उसी दिन प्रॉक्टर से लिखित शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ. कार्रवाई न होने से नाराज छात्राओं ने शुक्रवार देर रात हॉस्टल परिसर में हंगामा कर दिया.
ये भी पढ़े…
पैसा देकर शख्स ने कटवा लिया अपना प्राइवेट पार्ट! वजह जान पुलिस ने पकड़ लिया माथा
प्राप्ता जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया था कि- 2 मार्च को संघमित्रा महिला हॉस्टल में छापेमारी हुई. इस दौरान मेरे कमरे से इलेक्ट्रिक केतली मिली थी. केतली से मैं बुखार के दौरान पानी गर्म करके पीती थी. टीम ने मेरी इलेक्ट्रिक केतली को जब्त कर लिया. अगले दिन यानी 3 मार्च को मैंने केतली वापस देने के लिए हॉस्टल की मैट्रन रेनू सिंह को फोन किया. उन्होंने कहा कि फाइन जमा करने के बाद केतली वापस मिलेगी. 5 मार्च तक केतली नहीं मिली, तो 6 मार्च को विनय ने केतली दिलाने के बहाने बुलाया और बैड टच किया. विरोध करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी.
ये भी पढ़े…
लखनऊ में प्रापर्टी डीलर की गला रेतकर हत्या, किसानपथ पर मिली लाश