लखनऊ के होटल में बिजनेसमैन की न्यूड लाश, मौके से फरार हुयी गर्लफ्रेंड…

Lucknow Crime News: लखनऊ के चिनहट स्थित होटल सैफरान में बिजनेसमैन की संदिग्ध मौत हो गई। उसकी लाश होटल के बाथरूम में न्यूड हालत में मिली। वहीं, शव मिलने के बाद व्यापारी की महिलामित्र वहां से भाग गई।

Lucknow Crime News: UP की राजधानी लखनऊ के चिनहट स्थित होटल सैफरोन के बाथरूम मे बैंगलोर से आए कारोबारी नीलेश भंडारी (44) की न्यूड डेड बॉडी मिली है। घटना सोमवार की है। वे यहाँ अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा संग नाईट स्टे कर रहे थे। मौक़े से डिम्पल नाम का आधार कार्ड मिला जो की नीलेश की वाइफ का है। निलेश ने आकांक्षा को अपनी पत्नि बताकर होटल मे रूम लिया था। पुलिस को देख आकांक्षा जैन फरार हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। यह हादसा है या हत्या? पुलिस इसकी जाँच कर रही है।

महिलामित्र की तलाश की जा रही

एडीसीपी ने बताया कि व्यापारी के शरीर पर चोट के निशान नहीं है। निलेश की पत्नी डिम्पल को फोन कर सूचना दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। महिलामित्र की तलाश की जा रही है। जल्द ही पुलिस की पकड़ में होगी। परिवार के आने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था, लेकिन बेंगलूरु में रहकर व्यापार करता था. जानकारी के मुताबिक वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दो दिन पहले होटल में आया था. उसकी लाश नग्न अवस्था में कमरे में मिली है।

चिनहट थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से एक आधार कार्ड बरामद हुआ है, जो कि किसी डिंपल नाम की महिला का है। जानकारी करने पर पता चला कि डिंपल, मृतक नीलेश की पत्नी है। फिलहाल पुलिस टीम उस होटल के CCTV की DVR को कब्ज़े में लेकर मृतक नीलेश की फरार गर्लफ्रैंड का तलाश कर रही है। पुलिस टीम ने घटना स्थल से कुछ साक्ष्य कलेक्ट किए हैं और डंप डाटा के आधार पर मोबाइल नंबरों की भी जांच की जा रही 

Back to top button