मध्य प्रदेश से हैरान करने वाली घटना, दिव्यांशु की शराब और पॉवर मेडिसिन से मौत…

Lucknow News: ग्वालियर से शराब के साथ सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के ओवरडोज से युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान दिव्यांशु कुमार हितैषी के रूप में हुई है जो लखनऊ में एक निजी कंपनी में सेल्स ऑफिसर था।

Lucknow News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अजीब और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक युवक की नशे और सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवा की ओवरडोज के कारण मौत हो गई। लखनऊ का निवासी यह युवक बिजनेस टूर पर ग्वालियर आया था और थाटीपुर के मैक्सन होटल में ठहरा था। सोमवार को उसने एक कमरे का किराया लिया और मंगलवार रात अपनी गर्लफ्रेंड को मिलने बुलाया। घटना के समय युवक ने पहले शराब पी और फिर कथित तौर पर सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवा का सेवन किया।

मौत से पहले बढ़ा था ब्लड प्रेशर

पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में मौत की वजह हार्ट फेल होना बताया है। मौत से पहले उसका ब्लड प्रेशर भी बढ़ा था। अमूमन नशे और दवा के ओवरडोज से ऐसा होता है। मृतक दिव्यांशु पुत्र विनीत कुमार हितैषी एक निजी कंपनी में सेल्स ऑफिसर था। इसी सिलसिले में वह अक्सर ग्वालियर आता रहता था।

होटल में म‍िलने आई थी युवती

गर्लफ्रेंड के आने के बाद, वह करीब एक घंटे तक कमरे में रहे, लेकिन रात 11 बजे युवक की हालत बिगड़ने लगी। होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया।  होटल के कमरे से शराब की बोतल और सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर मिले हैं। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि नशे के साथ सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के सेवन से युवक की मौत हुई है।

बुधवार को उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ। फिर शव को पर‍िजनों को सौंप दिया गया। महिला मित्र से थाटीपुर थाना पुलिस की महिला अधिकारी ने पूछताछ की। उसने बताया कि दिव्यांशु बहुत शराब पीता था। बीती रात भी वह नशे में था। उसने इतनी सिगरेट पी कि पूरे कमरे में धुआं भर गया था। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस ने होटल से मृतक की गर्लफ्रेंड को भी पूछताछ के लिए निगरानी में लिया है।

Back to top button