Lucknow News: लिफ्ट में फंसकर 16 साल के बच्चे की मौत, पर‍िजनों का हंगामा

Lucknow News: ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 9 के पास स्थित बिल्डिंग की लिफ्ट में फंसने से एक 16 साल के बच्‍चे की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पर‍िजनों ने हंगामा क‍िया।

Lucknow Lift Accident Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें एक 16 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर-9 के पास स्थित बिल्डिंग की लिफ्ट में फंसकर बच्चे की मौत हुई है। मौके पर पहुंचे लिफ्ट के वायरमैन ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस और फायर विभाग की टीम ने बच्चे को बाहर निकाला और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। बच्चे की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घटना को काफी देर तक छुपाए रहा स्‍टाफ

आपको बता दें क‍ि ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 9 के सामने शुक्रवार की शाम को लिफ्ट में फंसने से 16 वर्षीय शरद राजवंशी की मौत हो गई। स्टाफ घटना को काफी देर तक छुपाए रहा, जब शव को नहीं निकाल सके तो लिफ्ट के वायर मैन ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल को दी। दमकल कर्मियों ने शव को क्रेन की मदद से बाहर निकाला।

इस मामले (Lucknow News) को लेकर थाना सरोजनी नगर एसएचओ ने बताया कि एक 16 वर्षीय बच्चे की लिफ्ट में फंसकर मौत हो गई है। घटना आज शाम सवा 5 बजे के आसपास की है। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग निर्माणाधीन थी, लेकिन लिफ्ट लग गई थी, जो चालू हालत में थी। लिफ्ट में गैपिंग होने के चलते उसका पैर उसमें चले जाने से पैर फंस गया था। जब तक उसे निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button