बीबीडी इलाके लिव-इन पार्टनर ने की प्रेमिका की हत्या, सिलबट्टे से कूचकर उतारा मौत के घाट

Murder in Lucknow: लखनऊ के बीबीडी इलाके में एक टेंपो चालक ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी। इसके बाद वह भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक मर्डर का मामला सामने आया है। लखनऊ के बीबीडी इलाके में लिव इन पार्टनर ने पांच बच्चों की मां का कत्ल कर दिया। अयोध्या रोड स्थित नेवाजपुर गांव में मंगलवार देर रात ऑटो चालक ने विवाद के बाद सिलबट्टे से कूचकर 43 वर्षीय लिवइन पार्टनर अंजली की हत्या (Murder in Lucknow) कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया था। बीबीडी पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी विभूतिखंड राधारमण सिंह ने बताया कि मृतका अंजली बाराबंकी स्थित निजी अस्पताल में सफाई कर्मी थी। सात महीने पहले अंजली बाराबंकी निवासी ऑटो चालक देवा के साथ लिव-इन में रहने लगी थी।

आठ साल से पति से अलग रह रही थीं अंजलि

सीतापुर के बाड़ी सिधौली के रहने वाले विजय वाल्मीकि संविदा पर सफाई कर्मी हैं। वे पांच बच्चों संग चिनहट स्थित गोयल अपार्टमेंट के पास रहते हैं। विजय के मुताबिक पत्नी अंजलि वाल्मीकि (42) बीत आठ साल से सीतापुर फरिश्तीपुर निवासी टेंपो चालक देवा के साथ बीबीडी स्थित नेवाजपुर में किराए के मकान में लिवइन में रह रही थीं। विजय व अंजलि के पांच बच्चे राजा, मुस्कान, कोमल, शीलू व आदित्य हैं। मुस्कान व कोमल की शादी हो चुकी है, जबकि शीलू मां के साथ रह रही थी। वह नवरात्र पर बहन के घर सीतापुर मछरेटा गई है। अंजलि अयोध्या हाईवे स्थित हिंद अस्पताल में सफाईकर्मी का काम करती थीं।

जांच में सामने आया कि मंगलवार रात दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बात बढ़ने पर देवा ने किचन में रखे सिलबट्टे से अंजली का सिर कूच दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में अंजली को लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से नेवाजपुर के पास से देवा को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी ने बताया मृतका के परिवारीजन को सूचना दी गई है।

Back to top button