होली पर करोड़ों की शराब गटक गए लखनऊ वाले, टूटा दो सालों रिकॉर्ड

UP Liquor Sales on Holi: यूपी के अलग-अलग जिलों में होली (Holi) के मौके पर शराब (Liquor) की बिक्री के आंकड़े सामने आए हैं. यूपी के कई जिलों में पिछले साल की तुलना में शराब की ज्यादा बिक्री हुई है।

UP Liquor Sales on Holi: शराब के शौकीनों ने होली में 18 करोड़ रुपए की शराब पी डाली। आबकारी विभाग के मुताबिक 2024 के मुकाबले ये आंकड़ा 50 लाख ज्यादा है। हालांकि होली के दिन रंग खेलने के दौरान दुकानें बंद रहती हैं, लेकिन ड्राई डे से दो दिन पहले शहर में खूब शराब की बिक्री हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार होली पर करोड़ों रुपए की शराब बिक गई है जो पिछले सालों की तुलना में 18 से 20 प्रतिशत ज्यादा है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 2 सालों का के मुकाबले इस बार ज्यादा बिक्री हुई । जिस से रिकार्ड टूट गया।

ये भी पढ़े:- खौफ में UP के GST अफसर? छुट्टी के दिन भी दफ्तर, हर वक्त सस्पेंशन का डर…

पिछले दो सालों का टूटा रिकॉर्ड

लखनऊ वाले होली में 18 करोड़ की शराब पी गए। पिछले दो सालों का टूटा रिकॉर्ड, खूब भाई इंग्लिश मंदिरा होली के त्यौहार के दौरान लखनऊ में शराब की बिक्री ने एक बार फिर सभी उम्मीदों और पिछले रिकॉर्ड को पार कर लिया है। लखनऊ आबकारी विभाग ने होली के दौरान करीब 18 करोड़ का राजस्व जुटाया है। 2024 के मुकाबले ये 50 लाख ज्यादा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शासन के नियमों के तहत होली के दौरान शराब की दुकानें केवल निर्धारित समय तक ही खोली गई थीं। इस दौरान, आबकारी विभाग के मुताबिक, वही बनारस में होली के पर्व पर लगभग 25 करोड़ रुपये से अधिक की शराब की बिक्री हुई। यह बिक्री पिछले साल की तुलना में 18 से 20 प्रतिशत अधिक रही है।

ये भी पढ़े:- प्रोफेसर का गंदा खेल, छात्राओं संग सालों से कर रहा था यौन शोषण, जाँच में हैरान कर देने वाला सच…

Back to top button