Lucknow News: लोकबंधु अस्पताल की बड़ी लापरवाही, स्टाफ का इलाज के बजाय मूंगफली पर ध्यान…
Lucknow News: उत्तर प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कह रही है कि डिलीवरी के लिए भर्ती की गई महिला के परिजनों से अस्पताल का स्टाफ मूंगफली मंगवा रहा था।
Uttar Pradesh Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में डॉक्टरों की कथित लापरवाही से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला ने दावा किया है कि अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी भाभी के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। आरोप यह भी है कि डिलीवरी से पहले डॉक्टर ने मरीज के परिजनों से मूंगफली लाने को कहा, और जब पूरी मात्रा में मूंगफली नहीं मिली, तो ताने भी मारे गए।
मूंगफली के लिए इलाज में लापरवाही (Lucknow News)
सुबह होते ही उन्होंने कहा कि अब ऑपरेशन करना होगा, रेफर कर रहे हैं। 7 बजे हमने उनसे कहा कि डिलीवरी करवा दीजिए, हम अभी उन्हें ले नहीं जा पाएंगे। इस पर स्टाफ ने कहा कि यहां दस बजे से पहले ऑपरेशन नहीं हो सकता। इसके बाद हम दो घंटे से अधिक तक इंतजार करते रहे।
लखनऊ में एक अस्पताल है , नाम है लोकबंधु । इस अस्पताल का स्टाफ डिलेवरी के लिए आई एक महिला के परिजनों से मूंगफली की मांग करता रहा , परिजन तो किसी तरह मूंगफली ढूंढ लाए लेकिन प्रसूता का बच्चा बच नहीं पाया । पूरी कहानी खुद उनके परिजनों से सुनिए जिसके साथ ये घटना हुई है । ऐसे कठोर… pic.twitter.com/ruCAiKmNGI
— MANISH PANDEY (@ManishPandeyLKW) January 8, 2025
महिला के अनुसार, 10 बजे ऑपरेशन हुआ तो पता चला कि बच्चे की कंडीशन ठीक नहीं है, मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया लेकिन बच्चा रास्ते में ही खत्म हो गया। रोते हुए महिला ने कहा कि अब मेरी भाभी अस्पताल में हैं, उन्होंने कुछ नहीं होना चाहिए। हमने उन्हें बाहर से इंजेक्शन लाकर दिया था लेकिन उन्होंने लगाया ही नहीं।
महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोग उत्तर प्रदेश की राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे है।