खुर्रमनगर फ्लाईओवर पर हल्के वाहनों की टेस्टिंग शुरू, ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा
Lucknow News: लखनऊ में खुर्रमनगर फ्लाईओवर पर लोड टेस्टिंग का काम पूरा हो गया है। अब 10 जनवरी से हल्के वाहन इस फ्लाईओवर पर चल सकेंगे। टेढ़ीपुलिया से इंदिरानगर सेक्टर 14 तक का रास्ता खोला गया है।
Lucknow News: लखनऊ का पहला आर्च ब्रिज बनकर तैयार है। ये ओवरब्रिज खुर्रमनगर फ्लाईओवर के बीच सेक्टर 25 इंदिरानगर के पास कुकरैल नदी के ऊपर बना है। ब्रिज को मजबूती देने के लिए पहली बार आर्च को आरसीसी से तैयार किया गया है। अब इस पर आज से हल्के वाहनों की टेस्टिंग शुरू हुई है। लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसके उद्घाटन की योजना बनाई गई है। माना जा रहा है कि मकर संक्रांति या गणतंत्र दिवस के आसपास इसका उद्घाटन हो सकता है।
जाम से मिलेगा छुटकारा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुर्रमनगर फ्लाईओवर बनने के बाद लगभग पांच लाख की आबादी को जाम की स्थिति से छुटकारा मिल जाएगा। NHAI और पीडब्लूडी ने कुकरैल नदी की ऊपर इंदिरानगर सेक्टर 25 से खुर्रमनगर की तरफ पुल का निर्माण किया जा रहा है. वही खुर्रमनगर से इंदिरा नगर सेक्टर 25 की तरफ ये काम पूरा हो चुका है।
खुर्रमनगर फ्लाईओवर पर वाहनों के परिचालन टेस्टिंग के दौरान पीडब्ल्यूडी की टीम खामियों पर नजर रखेगी। किसी प्रकार की दिक्कत आने की स्थिति में आवागमन बंद कर दिया जाएगा। टेस्टिंग की प्रक्रिया दो हफ्ते चलेगी। यह फ्लाईओवर शुरू होने के बाद इंजिनियरिंग कॉलेज, मड़ियांव, गुडंबा, कल्याणपुर, विकासनगर, टेढ़ी पुलिया से मुंशी पुलिया, पॉलिटेक्निक होकर अयोध्या रोड आने-जाने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से राहत मिल जाएगी।