Lucknow News: रेलवे ट्रैक पर मिला दारोगा का शव, हत्या की आशंका…

Lucknow News: लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर दरोगा का शव मिला। पुलिस अज्ञात मानकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जब सिपाही पत्नी गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंची तब मामले का खुलासा हुआ।

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बक्कास स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पुलिस मुख्यालय में तैनात उपनिरीक्षक (दारोगा) ध्यान सिंह यादव का शव मिलने से हड़कंप मैच गया है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को वह घर से यह कहकर निकले थे कि वह शेविंग कराने जा रहे हैं, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे। पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजने से पूर्व अज्ञात व्यक्ति के रूप में पंचनामा तैयार किया था। देर रात परिजनों ने शव की पहचान उनके कपड़ों और तस्वीरों के आधार पर की।

शेविंग कराने की बात कहकर निकले

जांच में सामने आया कि घर से दारोगा पत्नी को शेविंग कराने की बात कहकर निकले थे। उसके बाद से घर नहीं लौटे थे। बताया जा रहा है कि मृतक दारोगा का जालौन ट्रांसफर हो गया था। गुरुवार को रवानगी थी। मोबाइल के आधार पर हत्या, हादसा व सुसाइड जैसे तमाम एंगल पर पुलिस जांच कर रही हैं।

प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि एसआई की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. हालांकि, मृतक के परिजनों के बयानों को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा हत्या और आत्महत्या जैसे संभावित पहलुओं की भी जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि एसआई की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। मृतक के परिजनों के बयानों को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा हत्या और आत्महत्या जैसे संभावित पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

Back to top button