पी०ओ०सी०टी० ग्रुप का संकल्प, किसानों का स्वास्थ्य एवं कृषि हो प्रबल…

Gamma irradiation plant: उत्तर प्रदेश के किसानों को अब उनके घर के नजदीक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ही अत्याधुनिक तकनीक की चिकित्सकीय एवं जाँच सुविधाएं सुलभ हो जायेंगी। जिसकी पहल पी०ओ०सी०टी० ग्रुप की ओर से की गई है।

उत्तर प्रदेश के किसानों को अब उनके घर के नजदीक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सी०एच०सी०) पर ही अत्याधुनिक तकनीक की चिकित्सकीय एवं जाँच सुविधाएं सुलभ हो जायेंगी। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “नई उड़ान-नई पहचान” के तहत कृषि भारत प्रदर्शनी में अवगत कराया गया कि प्रदेश के किसानों को चिकित्सकीय सुविधाएं सुलभ कराये जाने हेतु प्रदेश की 400 से अधिक सी०एच०सी० का डिजिटलाइजेशन कर दिया गया है, जहाँ पर किसानों को गुणवत्तापूर्ण इलाज के साथ साथ अत्याधुनिक तकनीक के उपकरणों से डायग्नोस्टिक सेवाएं भी सुलभ करायी जाएंगी।

पीओसीटी ग्रुप ने की गामा रेडियेशन प्लान्ट की स्थापना

किसानों के खाद्यानों की सुरक्षा के लिए लखनऊ के अमौसी इन्डस्ट्रियल एरिया नादरगंज में पीओसीटी ग्रुप के द्वारा यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 में किये गये 500 करोड़ रुपए के एमओयू के आधार पर प्रथम चरण में 200 करोड़ रुपए का निवेश करते हुए गामा रेडियेशन प्लान्ट (Gamma irradiation plant) की स्थापना की गयी है, जिसके संचालन होने से किसानों की खाद्य सामग्री को अधिक समय के लिए सुरक्षित रखते हुए उनके स्वाद और गुणवत्ता को प्रभावित किये बिना कहीं भी भेजा जा सकेगा।

सी०आई०आई० के साथ पी०ओ०सी०टी० ग्रुप का संकल्प किसानों की प्राथमिक स्तर पर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सी०एच०सी०) में होंगी समस्त प्रकार की जाँचों के साथ उनके खाद्यानों को गामा रेडियेशन प्लान्ट से अधिक समय के लिए सुरक्षित रखा जायेगा।

मरीजों को जॉच रिपोर्ट एस०एम०एस०/वाट्सअप के माध्यम से मोबाइल पर भेज दी जायेगी ताकि मरीजों को अपनी जॉच रिपोर्ट के लिए चिकित्सालय के चक्कर न लगाने पड़े।

किसानों के खाद्यानों की सुरक्षा के लिए लखनऊ के अमौसी इन्डस्ट्रियल एरिया नादरगंज में पी०ओ०सी०टी० ग्रुप के द्वारा यू०पी० ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 में किये गये 500 करोड़ रूपये के एम०ओ०यू० के आधार पर प्रथम चरण में 200 करोड़ रूपये का निवेश करते हुए गामा रेडियेशन प्लान्ट की स्थापना की गयी है, जिसके संचालन होने से किसानों की खाद्य सामग्री को अधिक समय के लिए सुरक्षित रखते हुए उनके स्वाद और गुणवत्ता को प्रभावित किये बिना कहीं भी भेजा जा सकेगा।

Back to top button