
चंद्रिका देवी धाम में श्रद्धालुओं और दुकानदारों में मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
Lucknow News: लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे परिवार के साथ मंदिर परिसर में प्रसाद की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने जमकर मारपीट की।
Lucknow News: लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र स्थित कठवारा गांव के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चंद्रिका देवी मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। दुकानदारों ने श्रद्धालुओं से प्रसाद खरीदने का दबाव बनाया। मना करने पर दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को बेल्ट से पीटा। महिला श्रद्धालुओं के साथ भी धक्का-मुक्की की।
BREAKING 🚨 Lucknow’s Chandrika Devi Temple.
— Jaya Dutta (Joyii) (@JayaDuttaAITC) April 7, 2025
NEWS reported that shopkeepers chased and assaulted devotees because of refusing to buy prasad.
Why don’t @BJP4UP @BJP4Bengal look at no.1 lawlessness State in India first & tackle.
From @ndtv pic.twitter.com/XuRddS1t25
credit @JayaDuttaAITC
सामान खरीदने का किया विरोध तो पीटा
घटना सोमवार दोपहर की है। पीयूष शर्मा अपने परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने आए थे। प्रसाद की दुकानों पर दुकानदारों ने उन पर प्रसाद खरीदने का दबाव बनाया। मना करने पर दुकानदारों ने विवाद शुरू कर दिया। मामला बढ़ने पर 6 दुकानदारों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर पहुंची बीकेटी थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित पक्ष ने थाने आकर आरोपी दुकानदारों के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर टीमों का गठन किया गया है। मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना से जुड़ा CCTV वीडियो के साथ साथ अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में कुछ युवक परिवार के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
जब दुकानदार से सामान लेने के लिए परिवार ने मना कर दिया तो आसपास के दुकानदारों ने मिलकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि मौके पर परिवार की महिलाओं के साथ भी अभद्रता करते हुए मारपीट की गई।