UP Weather : यूपी में आंधी-बारिश से 11 लोगों की मौत, लखनऊ में भी आज बदलेगा मौसम

UP Weather : यूपी के कई जिलों में गुरुवार को अचानक मौसम बदल गया। देर शाम तेज आंधी-बारिश से हुए हादसों में सात महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

UP Weather : अवध के कई जिलों में गुरुवार शाम अचानक आंधी-बारिश और ओलों ने फसलों का नुकसान तो किया ही, 11 लोगों की मौत हो गई। बाराबंकी और अयोध्या में पांच-पांच तथा अमेठी में एक की मौत हुई। खेतों में गेहूं की फसल गिर गई तो कटे बोझ भीग गए। कई जगह पेड़ व खंभे गिरने से यातायात बाधित हुआ। सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो गई।

लखनऊ में भी आज बदलेगा मौसम

बता दें कि राजधानी लखनऊ में  भी 18 अप्रैल से मौसम फिर से बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई हवाओं के असर से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना है. 18 से 20 अप्रैल के बीच हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से तात्कालिक राहत मिलेगी.

आंधी-बारिश का कहर 11 लोगों की मौत

बाराबंकी में जैदपुर, रामसनेहीघाट, सूरतगंज व सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में टीन शेड व पेड़ गिरने की घटनाओं में छह वर्षीय बालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।

बाराबकी में आंधी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह खंभे उखड़ गए जिससे बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। अमेठी के शुकुल बाजार में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की और बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई।

वहीं देवरिया के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हुई है। अयोध्या में पांच लोगों की अलग अलग हादसों में मौत हो गई। अयोध्या के इनायतनगर थाना क्षेत्र के धमोलिया गांव में खेत से लौट रही 60 वर्षीय महिला पर चहारदीवारी गिरने से मौत हो गई।

कई हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 18 से 20 अप्रैल तक प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी भी जारी की है. बुधवार से पहाड़ी क्षेत्रों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसका प्रभाव उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी दिखेगा. इससे प्रदेश के कई इलाकों में तेज रफ्तार हवाएं चल सकती हैं और मौसम फिर से ठंडा हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button