UP Weather: यूपी में बरसेगी आसमानी आफत, लखनऊ समेत इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

UP Weather: मौसम विभाग ने यूपी में शुक्रवार को कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जगह गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।

उत्तर प्रदेश में भारी का कहर जारी है। यूपी के कई जिलों पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश का क्रम जारी है। आईएमडी के (UP Weather) अनुसार, अगले 3 घंटों में यूपी के गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, कौशांबी समेत कई जनपदों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और भारी बारिश के साथ आंधी आने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी है। वहीं आठ जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. इस दौरान कई जगह पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम 
गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही और दोपहर बाद रिमझिम बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी लखनऊ में भी अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. राजधानी में देर रात से बारिश हो रही है. सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं.

आईएमडी के मुताबिक, गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, कौशांबी, कुशीनगर, महराजगंज, मऊ, मिर्ज़ापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, सेंट कबीरनगर में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, देवरिया, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, आम्बेडकरनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं लखनऊ, कानपुर, उन्नाव समेत 40 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने के आसार हैं।

Back to top button