
हैवान बना ऑटो चालक, रेप के बाद हत्या; लाइव लोकेशन पर था भाई फिर भी हो गयी घटना?
Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद में 32 साल की आशा प्रजापति का शव बैग में मिला. ऑटो चालक पर हत्या और लूट का आरोप है. परिजनों ने रेप की आशंका जताई है।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में आलमबाग बस अड्डे के बाहर से मंगलवार देर रात चिनहट के लिए ई-ऑटो में सवार हुई युवती की रेप के बाद हत्या कर दी गई। नौकरी के इंटरव्यू के लिए लखनऊ आई 32 वर्षीय महिला ने अपने भाई के घर जाने के लिए एक ऑटो लिया. देरी होने पर ऑटो चालक ने रास्ता खराब होने का बहाना बनाया, लेकिन कुछ घंटे बाद महिला की लाश आम के बाग में पड़ी मिली.
आधे घंटे में घर पहुंचने की कही थी बात
अयोध्या जिले के रौनाही निवासी सिलाई कारीगर की 35 वर्षीय युवती एक निजी कम्पनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने बनारस गई थी। पति के मुताबिक बनारस से लखनऊ पहुंचने पर कॉल कर चिनहट कमता निवासी भाई के घर जाने की जानकारी दी। युवती ने अपने भाई को लाइव लोकेशन भी भेजा। उसने देखा कि ऑटो वाले गलत रूट पर लेकर जा रहा है। इस पर उसने ऑटो वाले से बात कराने के लिए कहा। ऑटो वाले ने भरोसा दिलाया कि लेकर आ रहा हूं। इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। फोन का आखिरी लोकेशन मलिहाबाद में दिखा। भाई ने डायल 112 कंट्रोल रूम को सूचना दी।
पुलिस की टीम महिला की तलाश में जुटी और कुछ घंटे बाद मलिहाबाद में एक बैग में आशा का शव मिला. शव से जेवर और बैग से पैसे गायब मिले. भाई ने रेप के बाद लूटपाट और फिर हत्या की बात कही है. भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं.