पहली पत्नी की मौत बताकर की दूसरी शादी, सच के बाद मचा बवाल…
UP News: यूपी के महराजगंज में पहली पत्नी की मौत बताकर दूसरी शादी की। इसके बाद पहली पत्नी के आने से राज खुला तो खूब हंगामा हुआ।
UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में पहली शादी के बाद एक शख्स ने दूसरी शादी कर ली। शादी के चार माह बाद पहली पत्नी आ गई। इस मामले में दूसरी पत्नी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उसका कहना है कि पति ने पहली पत्नी का मौत का हवाला देकर उससे शादी की है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला कोर्ट में है। प्रकरण में आरोपित का शांति भंग में चालान किया गया है। इस पति ने दूसरी पत्नी को मार पीटकर भगा दिया। महिला ने न्याय की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र का है। दूसरी पत्नी कुशीनगर जिले की रहने वाली है। पीड़ित महिला ने भिटौली पुलिस को तहरीर देकर बताई कि बीते माह जून में उसकी शादी भिटौली थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ हुई थी। महिला का आरोप है कि युवक ने यह कहते हुए उससे शादी की कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई है। उसकी एक बच्ची है। युवक की बात पर भरोसा कर परिजनों ने शादी कर दी। शादी के बाद वह पति के साथ रहने लगी। दूसरी पत्नी ने बताया कि चार माह बाद अचानक उसकी पहली पत्नी आ गई। पति ने ही उसे बुलाया और बताया कि यह उसकी पहली पत्नी है।
दूसरी पत्नी का आरोप है कि विरोध करने पर ससुरालियों ने मार पीटकर घर से निकाल दिया। जान से मारने की धमकी भी है। इससे वह अब मायके में रह रही है। प्रकरण में यह बात सामने आ रही है कि पहली पत्नी लापता हो गई थी। उस मामले में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पूरे प्रकरण की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपित का शांतिभंग में चालान किया गया है।