शादी से तीन दिन पहले प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत
UP Crime News: यूपी के मेरठ में बुधवार को प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी कर ली। युवक और युवती ने कार में जहरीला पदार्थ खाया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां लोहियानगर थानाक्षेत्र में जागृति विहार एक्सटेंशन-2 में कार में बैठे प्रेमी युगल ने सल्फास खा लिया। जानकारी पर परिजन दौड़े, कार में दोनों बेहोशी की हालत में मिले। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। युवक एमबीए का छात्र था, जबकि युवती खरखौदा स्थित मेडिकल कॉलेज में जॉब करती थी। युवक की 12 जनवरी को सगाई हुई थी, जबकि युवती की तीन दिन बाद 18 जनवरी को शादी होनी थी। बुधवार को युवती की हल्दी-मेहंदी की रस्म थी।
सुसाइड नोट में लिखा- हमारी मौत का कोई जिम्मेदार नहीं
पुलिस ने मौके पर दोनों के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। युवक ने लिखा ‘मैं शिवांक त्यागी अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं। मेरे जाने के बाद किसी को परेशान नहीं किया जाए, यह बात में अपने पूरे होश में लिख रहा हूं। मेरे जाने के बाद लड़की के परिवार वालों को परेशान न किया जाए। इसी कागज पर सोनाली ने भी यह उक्त शब्द लिखे हैं। शिवांक ने यह पत्र अपनी कार में छोड़ा है।
शिवांक की 12 जनवरी को सिंभावली क्षेत्र निवासी युवती से सगाई हुई थी, जबकि सोनाली की 18 जनवरी को शादी होनी थी। बुधवार को सोनाली की हल्दी-मेहंदी की रस्म थी, लेकिन वह मेडिकल कॉलेज जाने का बहाना बनाकर घर से निकली थी। इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल ने कोई जहरीला पदार्थ खाया था। परिजनों से बातचीत की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।