Lucknow: राजधानी में ताबड़तोड़ डबल एनकाउंटर, गोली लगने के बाद बदमाश अरेस्ट

Encounter In Lucknow: लखनऊ में पुलिस ने डबल एनकाउंटर किया। अलग-अलग मुठभेड़ में 3 बदमाशों के पैर में गोली मारी। पहली मुठभेड़ गुरुवार तड़के 2 बजे कृष्णा नगर इलाके में हुई।

Encounter In Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार की देर रात पुलिस की दो अलग-अलग जगहों पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने मामले में बयान जारी क‍िया है। बताया जा रहा है क‍ि मुठभेड़ के दौरान दो आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार क‍िया गया है। इसमें एक के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूर्व सैन‍िक के घर पर फायर‍िंग की थी। साथ ही बम भी फेंक दि‍या था।

मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश

जानकारी के अनुसार, एक तरफ गोमती नगर पुलिस ने लुटेरों को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। दूसरी ओर कृष्णानगर पुलिस ने फायरिंग और पेट्रोल बम चलाने वालों पर कार्रवाई की। फिलहाल गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

डीसीपी ने दी ये जानकारी

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि कृष्णानगर थाना इलाके में एक पूर्व सैनिक के घर पर फायरिंग और पेट्रोल बम फेंकने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि आरोपी विजयनगर चौकी के पास से कहीं जा रहे हैं। पुलिस ने बदमाशों को रोका तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि दूसरे ने आत्मसमर्पण कर दिया। बदमाशों की पहचान समीम और आकाश के रूप में हुई।

लगातार बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुईं थीं। आज यानी कि‍ बुधवार की देर रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि विजयनगर चौकी के पास घटना को अंजाम देने वाले कुछ लोग वहां पर मौजूद हैं। जैसे वहां पर पुलिस की टीम पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की।

Back to top button