यूपी में रहस्यमयी बुखार का कहर, 2 लड़कियों की मौत और सौ से ज्यादा बीमार

UP News: यूपी में रहस्यमयी बुखार का कहर देखने को मिल रहा है। सीतापुर के सांडा में बुखार से दो बालिकाओं की मौत हो गई है। क्षेत्र में सैकड़ों लोग बीमार हैं। सीएचसी सांडा में बुखार से पीड़ित लोगों की भीड़ है।

यूपी (UP) के कुछ हिस्सों में इन दिनों रहस्यमयी वायरस (Virus) का खौफ है। ये वायरस सबसे ज्यादा बच्चों को शिकार बना रहा है। तेज बुखार (Fever) से लोगों की मौत हो रही है और यह बुखार वायरल है। पिछले एक हफ्ते में आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, एटा और कासगंज जिलों में तेज बुखार की वजह से 50 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत की वजह डीहाइड्रेशन और प्लेटलेट काउंट में अचानक गिरावट बताई जा रही है।

रहस्यमयी बुखार से हो रही मौते

सांड़ा में नैंसी गुप्ता (18) पुत्री संतलाल और खुशनुमा (20) पुत्री रमजान दोनों को अचानक बुखार हुआ। नैंसी मंगलवार को दोपहर स्कूल से आई उसके बाद उसे उल्टी आई और जाड़ा लगकर तेज बुखार हुआ। प्राइवेट अस्पताल ले गए। डेढ़ घंटे ही इलाज चला उसी दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं खुशनुमा को भी दो ही दिन बुखार हुआ था। इलाज के लिए लखनऊ ले गए थे। 

उधर सीएचसी में मरीजों की भीड़ है। फर्श पर मरीज बैठे हुए हैं। बाढ़ क्षेत्र के गांव सांडा, शाहपुर, गोपालापुर, बांछेपुर, सेमराखुर्द, नकैला, मुरथना,ड्यूहा, ईरापुर, लखनियापुर, खजुरा, कल्ली, ताजपुर सलोली, बेलवा बसैहा, सकरन, किरतापुर, देवतापुर, पटनी, रेवान, खानपुर, प्यारापुर, काजीपुर, मनिकोड़ा, मंडोर, पटना, बरियारी, सुमरावा, सैदापुर, लखुवाबेहड़, उमराकला, दुगाना, मदनापुर घाट, सेमराकला आदि एक सैकड़ा गांवों में मच्छर जनित बीमारियां मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, वायरल फीवर आदि से सैकड़ों लोग बीमार हैं। 

इन इलाकों में कई लोगों की मौत हो चुकी है। सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह का कहना है कि सूचना मिली है डॉक्टरों से रिपोर्ट ली जा रही है। गांवों में डॉक्टरों की टीम भेजी जा रही है।

Back to top button