
फिर एक और पति हुआ शिकार…पत्नी ने बेहोश कर फंदे से लटकाया
UP Murder News : बरेली की रेखा ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत (UP Murder) के घाट उतार दिया, ये बात उसने पुलिस के सामने कबूल कर ली है.
UP Murder News : UP के बरेली मे प्रेमी के लिए महिला रेखा ने अपने पति केहर सिंह को मार डाला। दोनों की शादी 16 साल पहले हुई थी। 4 बच्चे भी है। पति की हत्या के बाद वह कई घंटे तक नॉन स्टॉप बिलखती रही। अब पता चला की क़ातिल तो फेरो के समय जन्म जन्म का साथ निभाने का वचन देने वाली पत्नि ही निकली। पति की हत्या कर आरोपी पत्नी (Bareilly Husband Murder) ऐसे रो रही थी जैसे वह बहुत ज्यादा दुखी है। आरोपी रेखा और मृतक केहर सिंह की शादी 16 साल पहले हुई थी। उनके चार बच्चे भी हैं।
प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या
बरेली में 13 अप्रैल की रात को रेखा ने पहले तो अपने पति केहर सिंह को जहर देकर बेहोश किया. फिर प्रेमी पिंटू को बुलाकर उसके साथ मिलकर पति का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या की भनक किसी को न लग जाए, इसलिए उसने पति के शव को रस्सी से कमरे में लटका दिया, ताकि ये आत्महत्या लगे. इसके बाद उसने चीख-पुकार शुरू कर दी, ताकि लोगों को उस पर शक न हो.
महिला ने कबूल किया गुनाह…
मृतक के भाई अशोक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए इस हत्या में केहर की पत्नी रेखा और उसके आशिक पिंटू के शामिल होने की बात कही है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद दोनों ने ही अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। दोनों को जेल भेज दिया गया।
प्रेमिका के चक्कर में बेरहमी से पीटा युवक… भाभी ने दर्ज कराई शिकायत