
UP News : पति-पत्नी और वो में नया ट्विस्ट; प्रेमी से शादी के बाद…अब घर वापसी?
UP News : खुद पति ने अपनी पत्नी की उसके प्रेमी के साथ करा दी थी शादी, हफ्तेभर बाद सबकी सहमति से अपने पहले परिवार में लौटी महिला.
UP News : उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर (Sant kabir Nagar News In Hindi) में एक अनोखा मामला सामने आया था, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी थी. पहले कोर्ट में नोटरी बनवाई गई, फिर मंदिर में विवाह हुआ था. पति ने कहा था ठीक है हम तुम्हारी शादी तुम्हारे प्रेमी के साथ करा देते हैं और बच्चों को मैं खुद पाल लूंगा, पत्नी भी उन्हें छोड़ने को राजी हो गई थी. समाज ने विवाह को स्वीकारते हुए जयमाला करवाई और पति खुद इस पूरे घटनाक्रम का साक्षी बना था. अब ख़बर ये है कि प्रेमी से शादी करने वाली पत्नी अब प्रेमी को छोड़ वापस अपने पहले पति के पास आ गई है. वो भी अपनी नई सास के कहने पर.
सीएम योगी ने “Eid Ul Fitr” की दी बधाई, बोले- ये प्रेम और भाईचारे का त्योहार
शादी और प्रेम की शुरुआत
धनघटा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक की शादी 2017 में गोरखपुर जिले की युवती से हुई थी. शादी के बाद 2 बच्चे हुए. एक 7 साल का और दूसरा 2 साल का है. .युवक मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता था और अक्सर काम की वजह से घर से बाहर रहता था. इसी दौरान, युवक की पत्नी का एक दूसरे युवक, से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. ये प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि युवक की पत्नी ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर दूसरे युवक के साथ नई जिंदगी शुरू करने का फैसला कर लिया
आपको बता दें कि मेरठ के सौरभ हत्याकांड और औरैया की घटना से डरे सहमे बबलू नाम के शख्स ने अपनी पत्नी राधिका की शादी उसके प्रेमी से करा दी थी. बबलू जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव का रहने वाला है, जिसने बीते 25 मार्च को अपनी पत्नी राधिका की शादी उसके प्रेमी विकास से कराई थी.
यह भी पढ़ें…Waqf Bill को लेकर चढ़ा सियासी पारा… अखिलेश यादव ने BJP पर किया प्रहार
साथ ही अपने दोनों बच्चों को अपने पास रख लिया था. इधर जब बबलू की मानसिक हालत की जानकारी प्रेमी की मां को हुई तब उसने अपने बेटे को समझाते हुए अपनी नई नवेली बहू को फिर से उसके पहले वाले पति बबलू को सौंप दिया.
इस मामले को लेकर गांव में फिर से पंचायत हुई और यह तय हुआ कि बबलू अपनी पत्नी का ख्याल रखेगा. बबलू ने भी भरी पंचायत में कसम खाते हुए राधिका को स्वीकारा और उसे वचन दिया कि अगर भविष्य में राधिका के साथ कोई घटना दुर्घटना होगी तो उसका जिम्मेदार वो स्वयं होगा
यह भी पढ़ें…चाचा-भतीजे की सरयू नदी में डूबकर मौत… गोरखपुर से नवरात्रि पूजा के लिए आये थे मृतक