खौफनाक वारदात से दहल गया मेरठ, एक कमरे का मकान, बेड में पति पत्नी समेत पांच लाशें…
Meerut Murder Case: मेरठ में पांच लोगों की हत्या की गुत्थी उलझती हुई नजर आ रही है क्योंकि घर के बाहर ताला पड़ा हुआ था और अंदर पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियों के शव मिले हैं.
Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ से ये भयावह वारदात (Meerut Murder Case) सामने आई है. यहां पर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद कुछ शव बेड के अंदर छिपा दिए गए. घर के गेट पर ताला लगा था, दो दिन से घर से बाहर आता हुआ कोई नजर नहीं आया था. रिश्तेदार फोन कर रहे थे, लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था. घबराए हुए रिश्तेदार, आखिरकार घर पहुंचे और दरवाजे पर लगा ताला तोड़ा गया. रिश्तेदार और पड़ोसी जब घर के अंदर पहुंचे, तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं… घर के अंदर चारों तरफ खून ही खून फैला हुआ था. मोइन और उनकी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी और शवों को बोरों में डालकर बेड में रख दिया गया था.
भाई-भाभी व मासूमों की लाश देकर चीख पड़ा
तस्लीम नीचे उतरा और भीतर कमरे में जहां बेडरूम था वहां गया तो सामने भाई, भाभी व तीनों भतीजियों के रक्त रंजीत शव पडे थे। उनकी लाशें देखकर उसकी चींख निकल गयी। वह चींखता हुआ जीने के रास्ते ऊपर दौड़ा और चिल्लाया कि किसी ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया है, मारा डाला है। यह सुनते ही मोहल्ले वाले जमा हो गए। मेन गेट का ताला तोड़कर भीतर गए तो जिसने भी भीतर का मंजर देखा उसकी रूह कांप गयी। चार लाशें प्लास्टिक के बोरों में बंद मिली हैं जबकि एक मासूम का शव बिना बोरे के मिला है। बताया गया कि सभी की गला काटकर हत्या की गई है। हत्या कर शव बेड में छिपाए, पत्थर काटने की मशीन से गला रेता गया।
हिरासत में कुछ लोग
पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. मेरठ पुलिस ने तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों को हिरासत में लिया है.प्रथम दृष्टि पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. मेरठ पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ मे जुटी है.
आशंका है कि पारिवारिक रंजिश में हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि परिवार एक दिन से गायब था.प्राथमिक जांच के अनुसार इन सभी लोगों की हत्या गला रेत कर गई है. इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. परिवार के पांच परिजनों की नृशंस हत्या की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है. एडीजी जोन, कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर हत्या के कारण जानने के लिए क्राइम सीन रीक्रिएट कर कई बिंदुओं पर गहनता से मंथन किया गया. पुलिस ने लिसाड़ी गेट के बदमाशों की भी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है. मोईन समेत कई मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है.