
UP Rain: लखनऊ में झमाझम बारिश, आंधी के साथ पड़े ओले… कैसा रहेगा यूपी में मौसम?
UP Rain : उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज बदल गया है, जहां राजधानी लखनऊ में तेज बारिश और झोंकेदार हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई.
UP Rain : यूपी में मौसम बिगड़ गया है। बुधवार देर शाम से लेकर गुरुवार सुबह के बीच यूपी के कई जिलों में बारिश हुई। मूसलाधार बारिश से शहर भर के नाले उफना गए। इनका पानी घरों में घुस गया। करीब तीन घंटे तक हुई बारिश से सड़कों पर जबरदस्त जलभराव हो गया है। शुरुआती एक घंटे तेज गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुई।वहीं लखनऊ, सीतापुर, कानपुर में बारिश हो रही है। इसको लेकर योगी सरकार अलर्ट है। सीएम योगी ने किसानों को लेकर अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी–बारिश,ओलावृष्टि के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ के कई इलाकों में भारी बारिश
लखनऊ में सुबह 8 बजे करीब मौसम पूरी तरह से बदल गया. कई इलाकों में भारी बारिश हुई. ज्यादातर हिस्सों में घना अंधेरा छाया रहा. सुबह के समय रात जैसी स्थिति बन गई. गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को मौसम के बदलाव से काफी राहत मिली. तेज बारिश और आंधी के चलते लखनऊ के कई इलाकों में बिजली भी कटी. लखनऊ स्थित मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 10 से 13 अप्रैल तक बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही तेज हवा चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है.
सीएम योगी ने अफसरों को सख्त निर्देश
यूपी में मौसम बिगड़ गया है। बुधवार देर शाम से लेकर गुरुवार सुबह के बीच यूपी के कई जिलों में बारिश हुई। वहीं लखनऊ, सीतापुर, कानपुर में बारिश हो रही है। इसको योगी सरकार अलर्ट है। सीएम योगी ने किसानों को लेकर अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश, ओलावृष्टि, आंधी तूफान, वज्रपात के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य में लगने के निर्देश दिए हैं।