
राहुल-प्रियंका को पुलिस ने संभल जाने से रोका, गाजीपुर बॉर्डर पर 5 किमी लंबा जाम
Rahul Gandhi In Sambhal: यूपी के संभल में हिंसा के बाद बुधवार को वहां पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लिया है। यहां बैरिकेडिंग की गई है।
Rahul Gandhi In Sambhal: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, यूपी स्थित संभल जा रहे हैं. इस बीच पुलिस ने उन्हें गाजीपुर सीमा पर रोक लिया है. राहुल के साथ उनकी बहन और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी हैं। इस बीच पुलिस ने राहुल और प्रियंका को नोटिस दिया गया है. पुलिस ने राहुल और प्रियंका से कहा है कि चूंकि संभल में बीएनएस की धारा 163 लागू और प्रशासन ने निषेधाज्ञा लगा रखी है ऐसे में वहां नहीं जा सकते।
राहुल गांधी ने डीजीपी से बात की
राहुल गांधी ने पुलिस डीजीपी से भी बातचीत की है. राहुल गांधी ने कहा कि हमें संभल जाने दीजिए. हालांकि डीजीपी ने उन्हें जाने से मना कर दिया. उनका काफिला गाजीपुर बॉर्डर पर ही रुका हुआ है. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है, तो वहीं, जाम लगने से भीड़ बढ़ गई है. लोग परेशान हैं.
राहुल के दौरे पर बोले डिप्टी सीएम
राहुल गांधी के दौरे के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकारें “एक हैं तो सेफ हैं” के संकल्प के साथ सुशासन की मिसाल बन रही हैं. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने दंगा मुक्त प्रदेश का सपना साकार किया है, जो सपा और कांग्रेस को हज़म नहीं हो रहा. संभल में न्यायालय के आदेश से शांतिपूर्ण कमीशन सर्वे हुआ, लेकिन सपा नेताओं की वर्चस्व की लड़ाई में लोगों की जानें ली.