लखनऊ में वेतन कटौती पर भड़के सफाईकर्मी, गेट पर कूड़ा फेंक बंद किया रास्ता

Lucknow Safai Karmi: लखनऊ नगर निगम जोन 5 के कार्यालय में सफाईकर्मियों ने कूड़ा फेंक दिया। वह झाड़ू लेकर कार्यालय के गेट के सामने बैठे हैं। जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

Lucknow Safai Karmi: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। समय से वेतन न मिलने, वेतन में कटौती और छुट्टियां रद्द किए जाने पर कार्यदायी संस्था के सफाई कर्मी भड़क गए। सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम के जोन 5 कार्यालय पर ताला जड़ दिया। गेट के बाहर एक ट्रक कूड़ा फेंक कर रास्ता बंद कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि कूड़ा उठाने का काम लायन सफायर कंपनी के पास है।

Ayodhya : सुहागरात पर पति-पत्नी मौत का जिम्‍मेदार कौन? उलझी मौत की मिस्ट्री

आक्रोशित महिला- पुरुष सफाई कर्मियों ने आलमबाग चौराहा की सड़क जाम कर दी। जाम लगा कर सफाईकर्मियों ने अपने हक की आवाज बुलंद की। मौके पर पहुंचे कार्यदायी संस्था लायन इंवायरो के मालिक रणधीर सिंह और मैनेजर दिलीप यादव ने सफाईकर्मियों से वार्ता की।

संभल में जहरीला इंजेक्शन लगाकर BJP नेता की हत्‍या, तड़पते हुए गई जान

उनके सामने ही नारेबाजी करके सफाईकर्मियों ने शोषण का आरोप लगाया और सड़क पर बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सफाईकर्मियों को जोन पांच कार्यालय भेजा। वहां पहुंच कर सफाई कर्मियों ने कार्यालय गेट और ऑफिस के अंदर कूड़ा बिखरा कर प्रदर्शन किया।

गाजियाबाद में छेड़खानी पर 400 लोगों के खिलाफ FIR…जानिए क्या है मामला?

Back to top button