कानपुर के होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नाबालिग समेत चार युवतियां गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर के होटल में सेक्स रैकेट (kanpur sex racket) का मामला सामने आया है। मौके से एक नाबालिग समेत चार युवतियों और एक ग्राहक को पकड़ा गया।

कानपुर में कल्याणपुर महिला तिराहे के पास एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट (kanpur sex racket) का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। मौके से एक नाबालिग समेत चार युवतियों और एक ग्राहक को पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाकाई लोगों की होटल में सेक्स रैकेट संचालित होने की शिकायत पर कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे ने भारी फोर्स के साथ दबिश दी। पुलिस टीम को देख होटल में हड़कंप मच गया। होटल के मैनेजर पर सेक्स रैकेट संचालित करने का आरोप है। पुलिस ने होटल की द्वार समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां भी जब्त की हैं।

काम देने के बहाने नाबालिग को होटल था बुलाया

पकड़ी गई नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वो यहां पहली बार आई है. उसे मैनजर ने काम दिलाने का बहाने होटल में बुलाया था. फिलहाल, पुलिस ने उसे नारी निकेतन भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है जो पुलिस भर्ती की परीक्षा देने के लिए कानपुर आया था. उसने बताया कि वह दरोगा का बेटा है और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ यहां रुका था। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह पहली बार होटल में आई है। होटल मैनेजर ने उसे अच्छा काम देने का लालच देकर बुलाया था। पुलिस ने नाबालिग को सुधार गृह भेज दिया है।

महिला होटल तिराहे के पास स्काई व्यू नाम का होटल है। इलाकाई लोगों की होटल में सेक्स रैकेट संचालित होने की शिकायत पर कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे ने भारी फोर्स के साथ दबिश दी। मौके का फायदा उठाकर होटल मैनेज रितिक पाल भाग निकला। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि होटल में मैनेजर सेक्स रैकेट को संचालित कर रहा था। रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button