
लखनऊ हाईवे पर की अंधाधुंध फायरिंग, पत्रकार की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या
UP News: यूपी के सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
UP News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार दोपहर को राघवेंद्र बाइक से लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कहीं जा रहे थे। ओवरब्रिज के पास पहुचते ही बाइक सवार हमलावरों ने उनकी बाइक को टक्कर मार कर गिरा दी। राघवेंद्र के गिरते ही हमलावरों ने उन पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
हैरान करने वाली घटना, पत्नी ने पति की शादी नाबालिग लड़की से करा डाली…
पुलिस ने घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। वारदात इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई। पत्रकार थाना महोली के कस्बा के रहने वाले थे।
Lucknow News: BBAU यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ बैड टच और छेड़खानी, स्टाफ पर आरोप
परिजन जय प्रकाश शुक्ला ने बताया पत्रकार राघवेंद्र के पास किसी व्यक्ति का फोन आया था। इसके बाद बाइक लेकर घर से निकल गए थे। कुछ देर बार हमारे पास राघवेंद्र को गोली मारने की सूचना आई। राघवेंद्र को उनकी खबरों को लेकर 10 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद ही यह वारदात हो गई।
Ramadan और Holi अमन व शांति के साथ मनाएं… मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की अपील