बाल संत अभिनव अरोड़ा Abhinav Arora को लॉरेंस बिश्नोई की धमकी, मां ने दर्ज कराया केस

Abhinav Arora Life Threat: अभिनव अरोड़ा को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिली है। अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने इसको लेकर मथुरा कोतवाली में केस दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे की जान को खतरा बताया है।

सोशल मीडिया इंफ्यूएंसर अभिनव अरोड़ा इन दिनों चर्चा में हैं। 10 वर्षीय अभिनव अरोड़ा के परिवार ने दावा किया है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सोमवार को जान से मारने (Abhinav Arora Life Threat) की धमकी मिली। अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा ने कहा कि उनके बेटे ने भक्ति के अलावा कुछ नहीं किया है कि उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अभिनव ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिसके कारण हमें धमकियां मिल रही हैं… अभिनव ने भक्ति के अलावा ऐसा कुछ नहीं किया है जिसके कारण उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है।”

अभिनव अरोड़ा की मां का दावा

अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा ने मीडिया को इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हमें आज कॉल के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ओर से संदेश मिला है। जिसमें अभिनव को जान से मारने की धमकी दी गई है। बीती रात भी हमें फोन आया था लेकिन बात नहीं हो पाई थी। आज फिर उसी नंबर से फोन आया है जिसमें कहा गया है कि हम अभिनव को जान से मार देंगे। वहीं इस गंभीर मामले में पुलिस भी जांच-पड़ताल में जुटी है।

इससे पहले सोशल मीडिया पर अभिनव को बदनाम करने का आरोप लगाकर सात यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. अभिनव की मां ने मथुरा के एसएसपी के पास सात यूट्यूबर्स और अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने एक आपराधिक साजिश के तहत अभिनव अरोड़ा को बदनाम और परेशान करने के लिए ये काम किया है

आपको बता दे कि अभिनव अरोड़ा ने 10 साल की उम्र में ही स्प्रिचुअल इन्फ्लुएंसर के तौर पर अपनी पहचना बनाई है. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर 9.5 लाख फॉलोअर्स हैं. वह अकसर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धर्म से जुड़े पोस्ट करते रहते हैं. 

Back to top button