Uttar Pradesh: गाजीपुर में दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आग का गोला बनी बस..

Ghazipur Bus fire: गाजीपुर के एक मिनी बस में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार छू जाने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और बस पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई। सूृचना के मुताबिक आग से छह लोग जिंदा जल गए। इस हादसे में और लोगों के भी हताहत होने की आशंका है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सोमवार को बिजली के तार के संपर्क में आने के बाद बस में आग लग गई। इस हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका है। मौके पर बचाव दल पहुंच गया है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं। हादसे में 6 लोगों की मौत होने की खबर है। बस में 30 लोग सवार थे। ऐसे में इस बात की आशंका है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये बस बरातियों से भरी थी। रास्ते में पूजा करने के लिए दुल्हन बस से उतरकर पैदल ही मंदिर पर चली गई। इसके बाद बस चालक ने बस को नहर पटरी के रास्ते से घुमाकर मंदिर पर ले जाने लगा। इस बीच रास्ते में लटक रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार बस से छू गया। इसके बाद तो बस धू-धूकर जलने लगी। बस में सवार लोग बच नहीं पाए। बस में करीब 20 लोग सवार थे। बस भरी हुई थी। बिजली आपूर्ति बंद कराने तक बस पूरी तरह से जल गई। उसमें सवार लोगों की पहचान नहीं हो पा रही है।

झुलसे लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
कुछ झुलसे लोगों को गाजीपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि बस बारातियों को लेकर खिरिजा खाहा से महाहर धाम जा रही थी। कम देर में दूरी तय करने के लिए बस ड्राइवर मुख्य सड़क के बदले शॉर्ट कर्ट लेकर जा रहा था। महाहार गांव के पास पहुंचते ही बस बिजली के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। इससे बस में सवार लोगों को पहले तो तेज झटका लगा उसके बाद बस धू धू कर जल उठी। 

कई थानों की टीम मौके पर पहुंची
बारातियों से भरी बस में आग लगने की सूचना पर कई थानों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। दुल्लहपुर, विरनव, कासिमाबाद और मदरह थानों की टीम जैसे ही मौके पर पहुंचे ग्रामीण उग्र हो उठे। नाराज ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। ग्रामीणों के पथराव में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आने की भी बात कही जा रही है।

इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन प्राथमिक सूचना अनुसार आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है। वहीं आसपास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या अधिक है।

स्वजन को बुलाया गया है। डीएम आर्यका अखौरी, एसपी ओमवीर सिंह, ब्लाक प्रमुख पति धर्मेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। भीड़ ने पथराव शुरू किया। इसमें भाजपा नेता आशुतोष चौबे सहित कई लोगों को चोटें आयीं हैं। आग की घटना इतनी भयावह थी कि लोग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा  पाए थे।

Back to top button