
‘यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित’, बुलडोजर जस्टिस पर सीएम योगी…
CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हिंदू सुरक्षित हैं तो उनके राज्य में मुसलमान भी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि सौ हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित महसूस करेगा।
CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। साल 2017 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से सांप्रदायिक दंगे बंद हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई पर खास बातचीत में यूपी के सीएम योगी से सवाल किया गया था कि क्या आपके राज्य में मुसलमान सुरक्षित हैं? इस पर उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे अधिक सुरक्षित हैं। यूपी में अगर हिंदू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं।
यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित-सीएम योगी
सीएम योगी से सवाल किया गया था कि क्या आपके राज्य में मुसलमान सुरक्षित हैं? इस पर उन्होंने कहा “उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे सुरक्षित हैं। अगर हिंदू सुरक्षित हैं, तो वे भी सुरक्षित हैं। अगर 2017 से पहले यूपी में दंगे हुए थे, अगर हिंदुओं की दुकानें जल रही थीं, तो मुसलमानों की दुकानें भी जल रही थीं। अगर हिंदुओं के घर जल रहे थे, तो मुसलमानों के घर भी जल रहे थे। और 2017 के बाद दंगे बंद हो गए।” उन्होंने कहा, “मैं एक साधारण नागरिक हूं, उत्तर प्रदेश का नागरिक हूं और मैं एक योगी हूं, जो सभी की खुशी की कामना करता हूं। मैं सभी के साथ और विकास में विश्वास करता हूं।”
यह भी पढ़ें…यूपी में निवेश का नया युग… सुशासन की आठ वर्ष पूर्ण होने पर गोरखपुर में बोले सीएम योगी
सपा पर साधा निशाना
अखिलेश कहते हैं कि डबल इंजन क्या, अब तो इंजन एक-दूसरे को नमस्ते तक नहीं करते? इस पर यूपी के सीएम ने कहा, ‘हम अपनी वर्तमान लीडरशिप का भी सम्मान करते हैं और अपने पूर्वजों के प्रति भी सम्मान का भाव रखते हैं. लेकिन जिनके आदर्श औरंगजेब हों तो उनका आचरण भी उसी प्रकार का होगा.’
‘मामला अभी कोर्ट में है वरना…’
संभल में तीर्थस्थल को लेकर सीएम योगी ने कहा, ‘अब तक 54 तीर्थस्थलों की पहचान हो गई है. आगे जितने भी होंगे, सब ढूंढ़ेंगे.’ मथुरा का मुद्दा उठाए जाने पर सीएम योगी ने कहा, ‘मथुरा की बात क्यों नहीं उठाएंगे. मथुरा श्रीकृष्ण की जन्मभूमि नहीं है क्या? मामला कोर्ट में है, इसलिए कोर्ट के ही आदेश का पालन कर रहे हैं. वरना अब तक तो वहां बहुत कुछ हो जाता
यह भी पढ़ें…युवाओं के लिए बेहतर अवसर… तीन दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन