Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरों ने काटे 42 लॉकर, उड़ाये लाखों के गहने
Lucknow News: लखनऊ के मटियारी पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर को निशाना बनाया गया है। चोरों ने बैंक में सेंधमारी कर 42 लॉकर साफ कर दिए।
Lucknow Indian Overseas Bank Locker News: लखनऊ में अयोध्या हाईवे किनारे तीन घंटे चोर इंडियन ओवरसीज बैंक में वारदात करते रहें। 42 लाॅकर काटकर करोड़ों के जेवर समेट कर भाग निकले। इस घटना ने पुलिस कमिश्नर द्वारा पिछले माह 11 नवंबर को गठित की गई नाइट जोनल पुलिसिंग के कलई खोल दी। उधर, बैंक में सुरक्षा के लिए लगा सायरन खराब पड़ा था। वहीं, उपभोक्ताओं ने बताया कि बैंक में कोई गार्ड नहीं रहता है। दिन में भी कोई सुरक्षा कर्मी नहीं रहता है। इसके पूर्व एटीएम से भी छेड़छाड़ हो चुकी है।
क्या है पूरा मामला?
मटियारी चौराहा पुलिस चौकी से मात्र सौ मीटर दूर इंडियन ओवरसीज बैंक की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे बदमाश चार घंटे तक लगातार लाकर काटते रहे और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। गश्त करने वाली पुलिस भी घटना से अनभिज्ञ रही। देखते ही देखते बदमाशों ने बैंक के 90 में से 42 लाकर काटकर उसमें रखा सामान पार कर गए। चोरी गए सामान का सटीक आकलन तो अभी तक नहीं हो सका है, लेकिन मोटा अनुमान है कि वे करोड़ों का सामान ले गए।
लाकर में अधिकतर लोग ज्वेलरी रखते हैं। बैंक प्रबंधन चोरी गए सामान की सूची तैयार कर लाकर बुक कराने वाले बैंक उपभोक्ताओं से संपर्क कर रहा है। बैंक मैनेजर तरफ से अज्ञात चोरों के खिलाफ चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
करोड़ों की चोरी में बैंक अफसरों की भी घोर लापरवाही सामने आई है। बैंक में सुरक्षा के लिए लगा सायरन खराब पड़ा था। दरअसल अगर सायरन बजता तो थाने को सूचना समय रहते मिल जाती। अफसरों की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी वारदात हो गई। इस संबंध में जब एडीसीपी पंकज सिंह ने बैंक मैनेजर से सायरन के बारे में पूछा तो उन्होंने गोल-मोल जवाब दिया। एडीसीपी के मुताबिक बैंक मैनेजर ने बताया कि चोरों ने सायरन उखाड़ दिया था। एडीसीपी का दावा था कि अगर चोर सायरन उखाड़ते तो उसका मैसेज आता। इस पर बैंक मैनेजर ने जवाब दिया नहीं आया। एडीसीपी ने बताया कि इस संबंध में बैंक के जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।