गाजियाबाद में अनोखी शादी, न दहेज-न शानो शौकत ऐसे विदा हुई दुल्हन

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शादी का एक अनोखा मामला सामनो आया है, जहां पर्यावरण कार्यकर्ता सुरविंदर किसान और प्रिया चौधरी की शादी ने सादगी, पर्यावरण संरक्षण और समाजसेवा का एक अनोखा संदेश दिया है।

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पर्यावरण कार्यकर्ता सुरविंदर किसान और प्रिया चौधरी की शादी ने सादगी, पर्यावरण संरक्षण और समाजसेवा का अनूठा संदेश दिया है. यह विवाह महज एक रस्म नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की मिसाल बन गया. जहां आजकल शादियों में दिखावा और फिजूलखर्ची का चलन बढ़ रहा है, वहीं इस जोड़े ने 11000 पौधों का दहेज लिया. यही नहीं, प्लास्टिक और आतिशबाजी का बहिष्कार किया और दुल्हन की विदाई फूलों से सजी बैलगाड़ी में की।

यह भी पढ़ें…

Ansal API: बिना जमीन के बेच दिए 250 करोड़ रुपये के भूखंड… एक्‍शन मोड में सीएम योगी

बैलगाड़ी में दुल्हन की विदाई

सुरविंदर किसान ने आगे कहा, आजकल दुल्हन की विदाई महंगी गाड़ियों में होती है. शादी को सादे तरीके से करने का संदेश देते दुल्हन की विदाई बैलगाड़ी में कराई गई. हमारा गांव विवाह स्थल से चंद किलोमीटर है. हमारा प्रयास था कि हम अपने पुराने तौर तरीकों को जीवित रखें और लोगों को समझा सकें कि शादियों में ज्यादा खर्च करना बिल्कुल ठीक नहीं है.

दहेज में लिए 11 हजार पौधे

सुरविंदर ने अपनी शादी को सादगी से करने का निर्णय लिया. इस अनोखी शादी में लड़की के परिवार से दहेज तो लिया लेकिन वो जिस रूप में लिया वो बड़ा अनोखा है. वर पक्ष ने दहेज के रूप में 11 हजार पौधे लिए. विवाह समारोह मे यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें…

DDU जंक्शन पर दो हिस्सों में बंटी Express ट्रेन, यात्रियों में मचा हड़कंप

इसके साथ ही, दुल्हन की विदाई बैलगाड़ी से कराई गयी, जो इस शादी को और भी खास बनाया. सुरविंदर ने अपनी शादी के निमंत्रण पत्र में शादी के सात वचनों की जगह दस अनोखे वचन भी लिए हैं, जो समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनके पर्यावरण प्रेम को दर्शाते हैं.

इस शादी मे किसान नेता ही नहीं बल्कि कई राजनैतिक और सामाजिक हस्तियां भी गवाह बनी. इनमें बीजेपी की पूर्व मेयर आशु वर्मा वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंची. सोशल एक्टिविस्ट ऋचा सूद और कांग्रेस नेत्री डॉली शर्मा सहित कई नामी हस्तियां भी इस अनोखी शादी में शामिल हुईं.

यह भी पढ़ें…

Maharajganj में भीषण सड़क हादसा, 3 छात्राओं की मौत, 11 गंभीर

Back to top button