
UP News: शारीरिक संबंध बनाते हुए महिला ने घोंटा आशिक’ का गला, खौफनाक कदम से पुलिस भी दंग
UP News: बरेली में एक महिला ने शारीरिक संबंध बनाने के दौरान पड़ोसी व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी। महिला का दावा है कि इकबाल उसे ब्लैकमेल करके संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहता था।
UP News: ससुराल से लौटे युवक की गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस ने राजफाश कर दिया। उसकी हत्या अवैध संबंधों की वजह से हुई। जिस महिला से युवक के अवैध संबंध थे, उसी ने उसका गला घोंट कर हत्या कर दी। महिला को पुलिस ने जेल भेज दिया है। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक बुधवार को अपनी पत्नी को मायके छोड़कर वापस आया था। सुबह उसका शव घर की सीढ़ियों पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और युवक के फोन का सीडीआर निकाला तो कहानी स्पष्ट हो गई।
जरी जरदोजी कारीगर था इकबाल
महिला ने पुलिस को बताया कि इकबाल जरी जरदोजी कारीगर था, जो उसके गांव के घरों में आता-जाता था. इस तरह वो एक दूसरे को जानने लगे और दोनों ने अपना नंबर भी एक्स्चेंज किया. इसके बाद दोनों फोन पर एक दूसरे से बात करने लगे. एक दिन इकबाल ने उसे अपने घर आने के लिए कहा. महिला ने कहा कि इसके बाद इकबाल ने उसको यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. जब उसने उसे चेतावनी दी कि वह अपने पिता को बता देगी तो इकबाल ने कहा कि उसके पास कॉल रिकॉर्डिंग है और वह उसका घर बर्बाद कर देगा.
पति को नशे की गोलियां देकर आई
आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि रात में इकबाल ने उसे बुलाया था। शाम को ही इकबाल ने नींद की दो गोलियां दीं और कहा कि अपने पति को दे देना। महिला ने रात आठ बजे चाय बनाई जिसमें नशे की गोलियां डालकर पति को पिला दी।
पति फोन देखते-देखते सो गए। तब उसने इकबाल को रात पौने 12 बजे कॉल की। इकबाल ने कहा कि घर आ जाओ, घर पर कोई नहीं है। जब वह इकबाल के घर गई तो इकबाल खिड़की से होकर घर से निकल आया और बाहर चबूतरे पर खड़ा मिला।
रात में साथ बिताया समय, फिर घोंट दिया गला
दोनों ने साथ में समय बिताया रात में ही महिला ने अचानक से युवक का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। धक्का मारकर उसका शव सीढ़ियों पर फेंक दिया, जिससे उसकी कमर पर भी घिसटने के निशान मिले हैं। मामले में एसपी नार्थ मुकेश मिश्र का कहना है कि महिला को जेल भेज दिया है।