Maha Kumbh: बिक रही स्नान करती महिलाओं के वीडियो, सरकार ने मेटा से जवाब मांगा

Maha Kumbh: महाकुंभ में महिलाओं के नहाते फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर बेचे जा रहे हैं। इस पर एक्शन लिया गया है। साथ ही सरकार ने टेलीग्राम और मेटा से जवाब मांगा है।

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh 2025) में माघ मेले और संगम स्नान के दौरान महिलाओं के स्नान करने और कपड़े बदलते समय चोरी-छिपे खींचे गए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर बेचे जा रहे हैं. इन वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपलोड किया जा रहा है। वीडियो पोस्ट करने वाले अकाउंट की भी जानकारी देने को कहा गया। इस पूरे मामले को लेकर प्रयागराज के डीआईजी वैभव कृष्ण ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

कपड़े बदलते समय बनाया था वीड‍ियो

पुलिस की साइबर टीम इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। यूपी पुल‍िस ने मेटा से भी मदद मांगी है। आपत्तिजनक पोस्ट करने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। साइबर पेट्रोलिंग के दौरान पता चला कि महाकुंभ में आईं कुछ महिलाओं के स्नान करने और कपड़े बदलते समय का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया जा रहा है।

ये भी पढ़े…

योगी सरकार ने दिया विकास की रुपरेखा, विधानसभा में 8.08 लाख करोड़ का बजट पेश…

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 17 फरवरी को इंस्टाग्राम अकाउंट @neha1224872024 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इस अकाउंट से कुम्भ मेला में आयी महिलाओं के स्नान करने का आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया गया था। पुलिस ने इसे डिलीट करवा दिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। 19 फरवरी को एक टेलीग्राम चैनल पर ऐसे ही कई वीडियो देने के लिए रुपयों की मांग की जा रही थी। पुलिस ने इसका संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़े…

Jaunpur में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

Back to top button