
UP के इन जिलों में तूफान और वज्रपात की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट
UP weather update : यूपी में मौसम बदल गया है। हीट वेव पर ब्रेक लग गया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मई का महीना बारिश से शुरू होगा। भीषण गर्मी के बीच रविवार को चक्रवाती विक्षोभ और परिसंचरण का असर दिखा।
UP weather update : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। रविवार को दिनभर बादलों और धूप के बीच आंख-मिचौली चलती रही। अब सोमवार से मौसम में और तेजी से बदलाव देखने को मिल सकता है, खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कई जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात हो सकता है। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए हालांकि फिलहाल कोई चेतावनी नहीं दी गई है।
इन जिलों में ओले गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को यूपी के 16 जिलों में तेज हवाओं संग हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने के भी आसार हैं।इसके अलावा तराई के 12 में ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, बलरामपुर मे ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं वाराणसी, संतकबीरनगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, भदोही, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर में वज्रपात की आशंका है।
4 मई तक लू से रहेगी राहत
उत्तर प्रदेश में 4 मई तक लू से राहत बनी रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 3 मई तक प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। वहीं 1 मई तक बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज झोंकेदार हवाओं का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। जिसकी गित 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी मेघगर्जन और वज्रपात देखने को मिल सकता है। ऐसे में इन इलाकों में भी एहतियात बरतने की जरूरत होगी।