यूपी में इस सप्ताह हो सकती है भीषण गर्मी, 40 के पार जा सकता है तापमान

UP Weather : यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण पिछले 2 दिनों में कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. तेज रफ्तार हवा चली. ओले भी गिरे. इसके बाद आज मौसम साफ रहेगा. तेज धूप निकलेगी. 24 घंटे के बाद गर्मी में इजाफा होगा.

UP Weather : मार्च का महीना अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। तेज धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों को अभी से ही परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 30 मार्च तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी 7 दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है. तेज धूप से अधिकतम-न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी। इससे कुछ इलाकों में तापमान 40 के पार जा सकता है।

मौसम विभाग ने जारी किया ग्रीन अलर्ट

यूपी के सभी जिलों में मौसम विभाग ने ग्रीन अलर्ट जारी किया है‌। वही, सोमवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार से पांच दिनों में कई इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान है।

ये भी पढ़े:-शादी के 15वें दिन पति का कराया कत्ल, प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की सुपारी…

अप्रैल जैसी गर्मी का एहसास

मार्च में ही अप्रैल जैसी गर्मी का एहसास होने लगा है। लोगों ने अभी से ही घरों में एसी और पंखे चलाने शुरू कर दिए हैं। इस बदलते मौसम का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है। अधिक गर्मी के कारण सर्दी, खांसी और बुखार जैसी समस्याएं तेजी से फैल रही हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार…

-अत्यधिक गर्मी से बचने के लिए लोगों को कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां बरतनी चाहिए।

-जिनमें धूप में निकलने से पहले छाता, टोपी या गमछे का इस्तेमाल करें।

-हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें, ताकि गर्मी कम महसूस हो।

-भरपूर मात्रा में पानी और तरल पदार्थों का सेवन करें। कैफीन और शराब के सेवन से बचें, क्योंकि यह शरीर में पानी की कमी कर सकते हैं।

-बाहर जाने से पहले अपने शरीर को हाइड्रेट रखें और धूप से बचने के उपाय करें।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। 26 मार्च को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 27 मार्च को तेज सतही हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है। 28, 29 और 30 मार्च को भी दिन में गर्मी तेज रहने की संभावना है। 30 और 31 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं, लेकिन गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है।

ये भी पढ़े:-लखनऊ में हुए डबल मर्डर राज, फ्रेंड से इश्क, सिपाही से शादी… 

Back to top button