यूपी में भट्टी की तरह धधक रहे ये शहर, हीट वेव का येलो अलर्ट जारी

UP Weather Today : यूपी के कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं, मौसम विभाग ने 5 जिलों के लिए हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है.

UP Weather Today : IMD के मुताबिक शनिवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही तरफ मौसम शुष्क रहेगा. ऐसे में, अगले 3 दिनों तक यूपी के कई जिलों में हीट वेब का कहर दिखाई देगा. मौसम विभाग ने 5 जिलों के लिए हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ शामिल हैं. वहीं, 6 और 7 अप्रैल को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. उसके बाद 8, 9 और 10 अप्रैल को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की बौछार हो सकती है.

यूपी के कई जिलों में हीट वेब

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 8 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ फिर हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है। हालांकि उसके पहले यूपी के कई जिलों में भीषण गर्मी अपना कहर दिखाएगी.मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले 3 दिनों तक यूपी के कई जिलों में हीट वेब का कहर दिखाई देगा.

दिल्ली में भीषण लू का खतरा

दिल्ली में भीषण लू का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को राजधानी समेत कई राज्यों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। 6 या 7 अप्रैल तक दिल्ली-एनसीआर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

अगले छह दिनों तक भीषण गर्मी

अगले छह दिनों तक भीषण गर्मी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के लोग भी झुलसाने वाली गर्मी झेलने को मजबूर होंगे। मौसम विभाग ने इन इलाकों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी का अनुमान जताया है।

सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल से जून के बीच भारत में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है। इस अवधि में आमतौर पर खूब लू चलती है। इस साल गर्मी और भी खतरनाक रूप ले सकती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, इसका मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन है। मौसम विभाग की मानें तो 5 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की आशंका जताई गई है और दिन के समय तेज हवाओं का सामना भी लोगों को करना होगा।

Back to top button