
उत्तरकाशी में भागीरथी नदी के पास हेलिकॉप्टर क्रैश, 5 की मौत; 2 गंभीर
Uttarkashi Helicopter Crash : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में 7 लोग सवार थे। 5 यात्रियों की मौत हो गई, 2 गंभीर रूप से घायल हैं।
Uttarkashi Helicopter Crash : उत्तरकाशी जिले में आज सुबह एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में छह लोगों के मौत हो गई है। पुलिस-प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचते ही टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसा उत्तरकाशी के गंगनानी में भागीरथी नदी के पास हुआ।
पांच महिलाओं की मृत्यु हुई
गुरुवार सुबह करीब पौने नौ बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, फायर, मेडिकल व अन्य आपदा राहत दल मौके पर पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। हेलिकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था, जिसने आज सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी।
रेस्क्यू आपरेशन चालू है। उसके बाद ही हेलीकॉप्टर क्रैश में मृतक व घायलों के संबंध में कुछ बताया जा सकेगा। सभी यात्री कर्नाटक के बताए जा रहे हैं, जिनमें पांच महिलाओं की मृत्यु हुई है। दो पुरुषों में एक पायलट व एक अन्य यात्री घायल है।