IPL 2025 : Vaibhav Suryavanshi ने एक पारी में तोड़ दिए कई रिकॉर्ड, चकाचौंध में फीके पड़ गए धुरंधर

Vaibhav Suryavanshi Records : IPL में जो 17 साल से नहीं हुआ, वह राजस्थान रॉयल्स ने इस बार कर दिखाया। आरआर वर्सेस जीटी आईपीएल 2025 मैच में कई बेजोड़ रिकॉर्ड बने।

Vaibhav Suryavanshi Records : जयपुर में वैभव सूर्यवंशी की जय-जयकार देखने को मिल रही है. 14 साल के इस खूंखार बल्लेबाज की शतकीय पारी पर भरोसा करना भी मुश्किल हो रहा है. बिहार के इस लाल ने पहले ही मैच से रिकॉर्ड्स को निशाना बनाना शुरू कर दिया था. अब अपने तीसरे आईपीएल (IPL 2025) मैच में ही रिकॉर्ड्स का अंबार लगा दिया है. विराट-रोहित समेत बड़े-बड़े धुरंधर सूर्यवंशी के रिकॉर्ड्स के आस-पास भी नजर नहीं आए हैं।

वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

बल्लेबाजी के नजरिए से देखें तो वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। वे आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 14 साल और कुछ दिनों की उम्र में ही शतक जड़ा। इसके अलावा वे भारत के लिए आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने महज 35 गेंदों में तीन अंकों का जादुई स्कोर हासिल किया। राजस्थान रॉयल्स के लिए भी वे सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं।

इसके अलावा आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सफलतापूर्वक पीछा किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है, जो 2023 में अहमदाबाद में केकेआर द्वारा बनाए गए 205 रन से ज्यादा है। इसके साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स संयुक्त रूप से तीसरी ऐसी टीम बन गई है, जिन्होंने 4 या इससे ज्यादा बार आईपीएल में 200 या इससे ज्यादा रनों का टारगेट चेज किया। आरआर के बराबर एसआरएच ने 4 मैच जीते हैं। एमआई ने 5 और पंजाब ने सात मैच जीते हैं।

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पार की बेशर्मी की हद; कहा…भारत अपने लोगों को खुद ही मरवाता है?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button