प्यार करने वालों के लिए बेहद खास है वैलेंटाइन-डे, करते हैं इस दिन का बेसब्री से इंतजार?

Valentine Day Special: फरवरी का महीना प्यार का महीना कहा जाने लगा है. इस महीने में ठंडी हवाओं में प्यार और रोमांस घुला होता है क्योंकि इस महीने में ‘वैलेंटाइन डे‘ मनाया जाता है. जिसका इंतजार प्रेमी जोड़े साल भर करते हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

वैसे तो प्रेमी और प्रेमिकाएं पूरा साल प्रेम का इजहार करते रहते हैं लेकिन फिर भी कुछ कपल्स वैलेंटाइन डे पर प्रपोज कर अपने प्रेम का इजहार करते हैं. आज दुनिया के हर देश में वैलेंटाइन डे का क्रेज है.

फरवरी का महीना आते ही युवा दिलों की धड़कनें भी तेज हो जाती हैं. सब वैलेंटाइन वीक का इंतजार करते हैं ताकि वो अपने दिल के अरमानों को पूरा कर सकें । वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को हर साल मनाया जाता है. 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है, जिसमें हर दिन खास होता है. रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. प्यार शब्द में पूरी सृष्टि समाई हुई है, यह शब्द विश्व के समस्त धर्म ग्रंथों में ,साहित्य में, सभी भाषाओं में देखने को मिलता है। जिसे लव-वर्ड्स या कपल प्यार का त्योहार कहते है.

कबीर ने एक बहुत ही सुंदर दोहा लिखा है –
पोथी पढ़ि-पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय। ढाई आखर प्रेम, पढ़े सो पंडित होय।

सचमुच प्रेम शब्द में एक अनुपम मिठास है। इसमें असीम सौंदर्य है। इसलिए सभी लोग वैलेंटाइन डे को मनाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं वैलेंटाइन डे को क्यों मनाया जाता है और प्रेम के इस पर्व की शुरुआत कैसे और कब हुई। आइए जानते हैं वैलेंटाइन डे के बारे में….

आखिर क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे..
रोम के सम्राट क्लॉडियस द्वितीय ने संत वेलेंटाइन को फांसी देने का आदेश दिया था. संत वैलेंटाइन एक पादरी थे जिन्‍होंने इसाई जोड़ों को शादी करने में मदद की थी. सम्राट क्लॉडियस द्वितीय पुरुषों के विवाह के खिलाफ था और आदेश दिया कि संत वैलेंटाइन का सिर कलम कर दिया जाना चाहिए. उन्‍हें 14 फरवरी को फांसी दी गई कहा जाता है कि संत वैलेंटाइन ने अपनी मौत के समय जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को अपनी आंखे दान कीं। सैंट ने जेकोबस को एक पत्र भी लिखा, जिसके आखिर में उन्होंने लिखा था ‘तुम्हारा वैलेंटाइन’। यह थी प्यार के लिए बलिदान होने वाले वैलेंटाइन की कहानी।उस दिन से हर साल इसी दिन को ‘प्यार के दिन‘ के तौर पर मनाया जाता है।
कैसे मनाते हैं वेलेंटाइन डे
इस त्योहार को आप घर में बने कार्ड्स, मिठाई, गुलाब, रोमांटिक डेट, दोस्तों के साथ समय बिताकर मना सकते हैं इसके अलावा भी इसे मनाने के कई तरीके हैं। आप रोमांटिक डिनर या लंच पर जा सकते हैं या किसी रोमांटिक स्थान पर समय बिता सकते हैं।यह त्योहार केवल जोड़ों के लिए नहीं प्यार के लिए मनाया जाता है वो प्यार आपका किसी के लिए भी हो सकता है ।
वैलेंटाइन वीक के वो सात दिन

7 फरवरी को रोज डे..
वैलेंटाइन सप्ताह का पहला दिन 7 फरवरी से शुरु होता है। 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है। प्यार भरे सप्ताह की शुरुआत गुलाब की महक और खूबसूरती के साथ होती है। इस दिन आप उस शख्स को लाल गुलाब दे सकते हैं, जिनसे आपको बेशुमार मोहब्बत है. बता दें लाल गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म


8 फरवरी प्रपोज डे
मोहब्बत के सप्ताह का दूसरा दिन प्रपोज डे होता है। प्रपोज डे 8 फरवरी को मनाते हैं। ये इजहार-ए-मोहब्बत का दिन है, जिसमें आप जिसे पसंद करते हैं, उससे दिल की बात कह सकते हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म


9 फरवरी चॉकलेट डे
रिश्ते में प्यार मिठास की तरह हमेशा घुला रहे, इसके लिए वैलेंटाइन सप्ताह के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाते हैं। इस दिन कपल एक दूसरे को चॉकलेट देकर रिश्ते में मिठास लाने की कोशिश करते हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म


10 फरवरी टेडी डे
वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है. इस दिन आप पार्टनर को प्यारा सा टेडी देकर यह दिन उनके लिए खास बना सकते हैं.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म


11 फरवरी प्रॉमिस डे
वैलेंटाइन वीक के पाचवें दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है. इस दिन एक-दूसरे का साथ देने का प्रॉमिस कर अपने प्यार का इजहार करते है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म


12 फरवरी हग डे
वैलेंटाइन वीक का छठा दिन हग डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कपल एक दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते है। वैसे देखा जाए तो गले लगाने का कोई दिन नहीं होता लेकिन जब दिन का नाम ही हग डे है, तो गले लगाना तो बनता है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म


13 फरवरी किस डे
वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन यानी 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है. आपको जिससे भी प्यार है, आप इस दिन उसके हाथों, माथे को चूमकर बता सकते हैं कि हम आपसे कितना प्यार करते है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म


14 फरवरी वैलेंटाइन डे 
मोहब्बत को समर्पित इस सप्ताह का आखिरी दिन वैलेंटाइन डे होता है जो 14 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन कपल्स डेट पर बाहर जाते है. एक दूसरे को स्पेशल गिफ्ट्स देते है और साथ में क्वालिटी टाइम बिताते है. ऐसे में आप भी जायें और अपने किसी खास के साथ वैलेंटाइन वीक का लुफ्त उठायें.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म


वेलेंटाइन डे पर सबसे अच्छे संदेश क्या हो सकते हैं
वेलेंटाइन डे पर आप अपने चाहने वालों को कई तरह के संदेश भेज सकते हैं। ऐसे संदेश जिसमें प्रेम भावना का इजहार हो या जो इस दिन की महत्ता को अच्छे से बताता हो। इस तरह के संदेश आपको इंटरनेट पर खोजने से आसानी से मिल जाएंगे ।

Back to top button