जल्द ही लखनऊ, अयोध्‍या और गोरखपुर के लिए वंदे भारत एक्‍सप्रेस की सौगात

वंदे भारत एक्‍सप्रेस 160 किलोमीटर की रफ्तार से अब अयोध्‍या से होते हुए गोरखपुर और लखनऊ के बीच चलेगी|

रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर के लिए 7 जुलाई से स्‍वदेशी सेमी हाई स्‍पीड वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने की संभावना है | आठ कोच वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन उत्तर प्रदेश के कई शहरों को एक साथ जोड़ेगी | भारतीय रेलवे का प्‍लान लखनऊ से अयोध्या होते हुए गोरखपुर को जोड़ने का है |

पीएम मोदी वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं| यह ट्रेन अयोध्‍या जंक्‍शन से होकर 302 किमी की दूरी चार घंटे से भी कम समय में तय करेगी| अभी इस रूट पर सफर करने पर करीब 4.30 से 5 घंटे का समय लगता है|मौजूदा समय में ट्रेंन नंबर 22411 अरुणाचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस गोंडा जंक्शन से गोरखपुर और लखनऊ के बीच की दूरी  4 घंटे 35 मिनट में तय करती है, जो सबसे कम वक्‍त लेती है| इसके अलावा,  12557 सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटे 50 मिनट का समय लेती है| 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, किराए और रूट्स पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है| हालांकि रेलवे बोर्ड लॉन्च से पहले इसे जारी करेगा| वहीं पीएम के उद्घाटन को लेकर भी अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है|

Back to top button