
Bollywood: एक्ट्रेस सामंथा की हरकत से भड़के करण जौहर, चिल्लाकर बोले- No No…
Viral Video: वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के अनाउंसमेंट के लिए मुबंई में एक ग्रैंड इंवेट रखा गया। हालांकि इस दौरान सामंथा ने करण के साथ कुछ ऐसा किया, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है।

वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु ने आज 19 मार्च को अपने फैंस को गुडन्यूज दी है। वरुण-सामंथा की मोस्ट अवेटेड सीरीज का आखिरकार एलान हो गया है। ] इस सीरीज का नाम सिटाडेल: हनी बनी रखा गया है। वहीं, सिटाडेल: हनी बनी की लॉन्चिंग पर करण जौहर, वरुण धवन, सामंथा रुथ प्रभु और राणा दग्गुबती भी नजर आए। सिटाडेल: हनी बनी की लॉन्चिंग पर करण जौहर और सामंथा रुथ प्रभु के बीच एक मजेदार मोमेंट देखने को मिला। हालांकि इस इंवेट के दौरान करण जौहर और सामंथा रुथ प्रभु के बीच एक मजेदार मोमेंट देखने को मिला, जिसे देख यकीनन आपकी हंसी भी छूट जाएगी।
सामंथा के पैर छूने पर करण जौहर का रिएक्शन
‘सिटाडेल: हनी बनी’ की लॉन्चिंग इंवेट की कई तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें से एक वीडियो काफी मजेदार है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि करण जौहर ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के कास्ट को स्टेज पर बुलाते हैं। पहले तो करण सभी से मिलते हैं और फिर वरुण धवन एकाएक करण जौहर के पैर छूते हैं और इसके तुरंत बाद सामंथा भी करण जौहर के पैर छूती हैं तो करण जोर से बोलते हैं नो नो’। इसके बाद वरुण धवन कहते हैं, मुझे लगता है हर किसी को आपके पैर छूने चाहिए’। फिर करण जौहर कहते है कि मैं चाहता हूं कोई ऐसा ना करें।
Fun to watch @Varun_dvn & @Samanthaprabhu2 touching feet of #KaranJohar at #CitadelIndia launch 😬@PrimeVideoIN @rajndk #AreYouReady pic.twitter.com/JKVWGTZtRL
— Rohit Bhatnagar (@justscorpion) March 19, 2024
‘सिटाडेल: हनी बनी’ की स्टारकास्ट
बता दें, ‘सिटाडेल: हनी बनी’ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इसे राज एंड डीके ने बनाया है।इसमें वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में हैं। इनके अलावा केके मेनन, सिमरन, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार, कश्वी मजूमदार, साकिब सलीम और सिकंदर खेर सपोर्टिंग रोल में दिखाई देंगे।