Gujarat: वाइब्रेंट गुजरात समिट, जुटेंगे PM मोदी समेत दुनियाभर के दिग्गज

Vibrant Gujarat Summit: गुजरात में एक बार फिर से दुनियाभर के दिग्गजों और बिज़नस मैन एकत्र होने जा रहे है. 10 जनवरी से गांधीनगर में ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ का आगाज हो रहा है और प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया रिपोर्ट्स

दुबई में हुए COP28 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की यात्रा के बाद वाइब्रेंट गुजरात समिट में भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच संबंध मजबूत होने की भी उम्मीद है, क्योंकि यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान 9 जनवरी को ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने ने के लिए आ रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार के वाइब्रेंट गुजरात समिट में पहले साइन हुए सभी एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) का रिकॉर्ड टूटने वाला है. इतना ही नहीं, दुनियाभर के दिग्गज इस समिट में शामिल होंगे.

‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’?
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 10वां संस्करण 10 से 12 जनवरी 2024 तक गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया जा रहा है. इसकी थीम ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ है. यह संस्करण ‘वाइब्रेंट गुजरात के 20 वर्षों को सफलता के शिखर के रूप में’ मनाएगा. इस वर्ष के शिखर सम्मेलन के लिए 34 भागीदार देश और 16 भागीदार संगठन हैं. वाइब्रेंट गुजरात को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के रूप में भी जाना जाता है और यह एक द्विवार्षिक निवेशकों का वैश्विक व्यापार कार्यक्रम है, जो गुजरात में आयोजित किया जाता है. इस आयोजन का उद्देश्य व्यापारिक नेताओं, निवेशकों, विचारकों, नीति और राय निर्माताओं को एक साथ लाना है. बीते कुछ समय से यह गुजरात के सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक मंचों में से एक बन गया है.

PM मोदी ने दिया यह नाम..
यह शिखर सम्मेलन गुजरात में व्यापार के अवसरों को समझने और तलाशने के लिए एक मंच प्रदान करता है. ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ का मुख्य उद्देश्य गुजरात को एक आकर्षक निवेश गंतव्य यानी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देना और विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी और सहयोग को सुविधाजनक बनाना है. ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ 2003 में शुरू हुआ और अब हर दो साल में आयोजित किया जाता है. कहा जाता है कि इस ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ के पीछे पीएम मोदी का ही दिमाग है. जब वह मुख्यमंत्री थे, तब उनके दिमाग में ही इसका नाम आया था.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ (वीजीजीएस) के उद्घाटन से एक दिन पहले आज यानी मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट के बाहर से एक रोड शो का नेतृत्व करेंगे. तीन किलोमीटर लंबा रोड शो हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री द्वारा यूएई के राष्ट्रपति की अगवानी करने के बाद शाम को शुरू होगा. रोड शो इंदिरा ब्रिज पर समाप्त होगा, जो अहमदाबाद को गांधीनगर से जोड़ता है.

इसके बाद 9 जनवरी को सुबह करीब 9.30 बजे मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर कंवेंशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां वह विश्व के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे, उसके बाद शीर्ष वैश्विक कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे. दोपहर करीब तीन बजे वह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी का बुधवार को गांधीनगर में महात्मा मंदिर कंवेंशन सेंटर में शिखर सम्मेलन के 10वें सत्र का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, आठ से 10 जनवरी तक गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी विश्व के नेताओं, शीर्ष वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.
इस वर्ष के शिखर सम्मेलन के लिए 34 साझेदार देश और 16 साझेदार संगठन हैं.

वाइब्रेंट गुजरात समिट में फ्यूचर टेक्नोलाॅजी से संबंधित उद्योगों को विषेश महत्व दिया जाएगा. इसमें सेमिकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन, ई-मोबिलिटी और स्पेस टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन मिलेगा. आगामी समिट से पहले लगभग 1,00,000 रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुके हैं. 2019 में यह आंकड़ा 48,000 रजिस्ट्रेशन का था. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की परिकल्पना 2003 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में की गई थी.

एमओयू का टूटेगा रिकॉर्ड
आगामी वाइब्रेंट गुजरात समिट में पहले साइन हुए सभी एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) का रिकाॅर्ड टूटने वाला है. गुजरात उद्योग विकास निगम के मुताबिक, 2019 में हुए आखिरी वाइब्रेंट गुजरात समिट में 28,360 एमओयू साइन हुए थे. वहीं, इस बार उम्मीद है कि फाइल किए जाने वाले 90 प्रतिशत से ज्यादा एमओयू साइन हो सकते हैं.

Back to top button