बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

Quota Protest Bangladesh: बांग्लादेश में छात्रों का आरक्षण के विरोध में शुरू आंदोलन उग्र हो गया है। गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे हजारों छात्रों ने ढाका में लाठी और पत्थरों से सशस्त्र पुलिस के साथ संघर्ष किया। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियों का उपयोग किया। एक दिन पहले हिंसक प्रदर्शन हुआ था, जिसमें छह लोगों को मौत हो गई थी।

मीडिया से बातचीत में कानून मंत्री अनीसुल हक ने कहा कि सरकार प्रदर्शनकारियों से बात करने को तैयार है, जो चाहते हैं कि राज्य 1971 में पाकिस्तान से स्वतंत्रता के युद्ध में लड़ने वालों के परिवारों के लिए 30 फीसदी सरकारी नौकरियों को आरक्षित रखना बंद करे।

किन लोगों को मिल रहा है आरक्षण
पूरा मामला 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध से जुड़ा है। दरअसल, इस युद्ध में शामिल हुए लोगों के परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी में आरक्षण मिलता है। ऐसे में इसको समाप्त करने के लिए छात्र सड़कों पर आ गए हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनकी मांगों को खारिज कर दिया। उसके बाद प्रदर्शन हिंसक हो गए।

विश्वविद्यालय अनिश्चितकालीन के लिए बंद
प्रदर्शनकारी छात्रों को बढ़ती तादाद को देखते हुए अब विश्वविद्यालय को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों से विश्वविद्यालय खाली करने को कह रहा है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आदेश दिया है कि इन हत्याओं की न्यायिक जांच की जाए।

छात्रों की मांगों को नहीं मान रही सरकार
शेख मुजीबुर रहमान की बेटी हसीना ने अब तक प्रदर्शनकारियों की मांगों को अस्वीकार कर दिया है। हक ने कहा, “हम उनके साथ बैठकर बातचीत करने को तैयार हैं। जब भी वे चर्चा में बैठना चाहेंगे, हम उनसे बातचीत करेंगे।”

बांग्लादेश की यात्रा करने से बचें भारतीय
ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग ने कहा कि बांग्लादेश में स्थिति खराब हो गई है। ऐसे में भारतीय दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में भारतीय समुदाय के लोगों से बेवजह की यात्रा करने से बचने को कहा है। एडवाइजरी में कहा गया कि बांग्लादेश में मौजूदा हालात को देखते हुए वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोग और छात्र किसी यात्रा करने से बचें। भारतीय दूतावास दिन रात 24 घंटे अपने नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर है।

आवश्यकता होने पर, कृपया निम्नलिखित 24 घंटे आपातकालीन नंबरों पर उच्चायोग और हमारे सहायक उच्चायोगों से संपर्क करें-

  • भारतीय उच्चायोग, ढाका +880-1937400591 (व्हाट्सएप पर भी)
  • भारतीय सहायक उच्चायोग, चटगाँव +880-1814654797 / +880-1814654799 (व्हाट्सएप पर भी)
  • भारतीय सहायक उच्चायोग, राजशाही +880-1788148696 (व्हाट्सएप पर भी)

यह भी पढ़ें:

जम्मू कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो जवान घायल

स्टेडियम नहीं, नदी पर होगा पेरिस ओलिंपिक ओपनिंग सेरेमनी, भारतीयों की सूची जारी..

‘सागर’ नीतियों के रूप में मॉरीशस को अत्यधिक महत्व देता है भारत: जयशंकर

Back to top button