‘शादी के 10 दिन बाद ही भाभी ने पूरे परिवार को किया तहस-नहस’, IIT ग्रेजुएट के गंभीर आरोप
Viral News: हैदराबाद की रहने वाली एक युवती ने अपनी भाभी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि भाई की शादी को मात्र दस दिन हुए थे। इसके बाद भाभी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया।
Viral News: बंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष का केस सामने आने के बाद से अब तक कई मामले उजागर हो चुके हैं, जिसमें पुरुषों को फर्जी केस में फंसाकर पैसे ऐंठने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का दावा किया जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो हैदराबाद की रहने वाली प्रत्युषा छल्ला ने भी शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने आरोप लगाए हैं कि उनकी भाई की शादी को महज 10 दिन हुए थे, लेकिन उनकी भाभी ने परिवार के खिलाफ धारा 498 के तहत फर्जी मुकदमा कर दिया हैं।उसका कहना है कि भाभी लगातार परिवार को परेशान कर रहीं।
बीते पांच साल से परेशान परिवार
प्रत्युषा के अनुसार, पांच साल पहले लगाए गए आरोप को परिवार अभी भी झेल रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले में ट्रायल अभी तक आरंभ नहीं हुआ है. यह तनाव देने वाला है. उनके माता-पिता की तबियत लगातार खराब होती जा रही है. प्रत्युषा के अनुसार, लंबित मामले की वजह से उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. बेहरतीन एकेडमिक रिकॉर्ड होने के बाद उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
చిన్న వీడియో:
— తెలుగు ప్రవచనాలు (@Pravachanaalu) January 5, 2025
పెళ్లి అంటే భయం వేస్తుంది !
False cases పెట్టిన వారు మీద strict action ఉండాలి!
Full video https://t.co/oEJrHdvP44 pic.twitter.com/h2pYp7XLX7
प्रत्युषा खुद आईआईटी गांधीनगर और आईआईएम अहमदाबाद से पासआउट हैं। उन्होंने एक लंबी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है। प्रत्युषा ने कहा कि उनकी भाभी उनके परिवार और भाई से उगाही कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके भाई हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर हैं। प्रत्युषा के भाई की शादी 2019 में राजमुंदरी की एक महिला से हुई थी। लेकिन यह शादी केवल 10 दिन ही चल पाई।