Viral News: भरी अदालत में महिला जज पर कूद पड़ा आरोपी, वीडियो वायरल

मुजरिम ने कोर्ट रूम में कुछ ऐसा कर दिया जिसको देखकर हर कोई हैरान हो गया है। जज के फैसला सुनाने के तुरंत बाद ही आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे जज पर किये गए हमले को कैद किया गया है।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में मुजरिम ने कुछ ऐसा कर दिया जिसको देखकर हर कोई हैरान हो गया है। जिस घटना के बारे में आप जान रहे हैं वह घटना भारत के किसी हिस्से की नहीं है बल्कि सुपरपावर कह जाने वाले देश अमेरिका की है। वो अमेरिका जिसकी शक्ति का गान पूरी दुनिया में होता है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि, अमेरिका में जज सुरक्षित नहीं हैं। यहां आपराधिक तत्वों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे कोर्ट के अंदर जज पर हमला कर दे रहे हैं। दरअसल, अमेरिका में एक महिला जज पर हमला हुआ है। भरी अदालत में एक आरोपी व्यक्ति ने महिला जज पर हमला किया। क्योंकि वह सजा सुनाए जाने के चलते भड़क उठा था। महिला जज पर हमले का लाइव वीडियो सामने आया है।

अमेरिका के लॉस वेगास के नेवादा में कोर्ट रूम में मुजरिम ने कुछ ऐसा कर दिया जिसको देखकर हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल आरोपी डियोब्रा डेलोन रेड्डेन पर कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोषी ठहराते हुए उसे जेल की सजा सुनाई गई।

आपको बता दें कि इस मामले की सुनवाई जज मार्क के होल्यस कर रहीं थी, उनके फैसला सुनाने के तुरंत बाद ही आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे जज पर किये गए हमले को कैद किया गया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी ने जज को अपशब्द कहते हुए उनके टेबल पर कूद गया और उन पर हमला करने लगा। कोर्ट में मौजूद लोगों ने इस घटना को रोकने की कोशिश की रिपोर्ट के मुताबिक जज इस हमले में चोट आई है।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरी घटना अमेरिका के नवाडा कोर्ट की है। महिला जज का नाम मैरी के होल्थस है। वहीं जिस आरोपी व्यक्ति ने हमला किया उसका नाम डियोब्रा रेड्डेन है जो कि लास वेगास का रहने वाला है। बताया जाता है कि, डियोब्रा रेड्डेन को एक मामले में नवाडा कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। पेशी के दौरान जज मैरी के होल्थस ने मामले की सुनवाई की और इस बीच रेड्डेन को दोषी करार दे दिया और जेल भेजने के लिए सजा सुनाने लगीं। इस दौरान रेड्डेन के वकील ने उसे जेल न भेजने की मांग की लेकिन जज मैरी के होल्थस ने मांग खारिज कर दी और सजा सुनाने के अपने फैसले को आगे बढ़ाया।

Back to top button