गालीबाज बन गया Elon Musk का Grok AI? सोशल मीडिया पर मचा बवाल…

Grok AI: एलन मस्क के स्वामित्व वाले Grok AI ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मौज काट रखी है। लोग Grok को टैग कर-करके अजीब तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं और ग्रोक देशी भाषा में मजेदार तरीके से जवाब दे रहा है।

Grok AI: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है. दुनिया के सबसे अमीर इंसान Elon Musk के AI Chatbot ने भारत में एक यूजर्स को एक विवादित जवाब दे दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Grok AI ने एक X यूजर के साथ गाली-गलौज के साथ रिप्लाई कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. आपको बता दें कि ग्रोक एक एआई चैट बोट है जिसे मस्क की कंपनी xAI ने बनाया है।

ये भी पढ़े:- भारत बन जाएगा Largest Global Web3 Developer Hub: रिपोर्ट

Grok के गाली देने की खबर हुई वायरल

एक अन्य वेबसाइट में प्रकाशित खबर के मुताबिक X यूजर ने ग्रोक से सवाल किया, पर जवाब में गाली मिली. यूजर ने कहा, “क्या बात है, गाली क्यों दी?” तो ग्रोक ने बड़े मासूम अंदाज में जवाब दिया. उसने कहा, “मैंने तो बस थोड़ी सी मस्ती की थी.” इसके बाद उसने माफी भी मांगी और कहा, “कंट्रोल नहीं कर पाया.”

यूजर को ये जवाब इतना फनी लगा कि उसने इसे शेयर कर दिया. सोशल मीडिया पर लोग ग्रोक की इस हरकत के मजे ले रहे हैं. कुछ ने कहा कि ये AI अब सच में इंसानों जैसा हो गया है. कुल मिलाकर ग्रोक की देसी स्टाइल लोगों को चौंका रही है.

ये भी पढ़े:- Modi सरकार ने ‘5जी इनोवेशन हैकाथॉन 2025’ की घोषणा, टेलीकॉम इंडस्ट्री में मिलेगी तेजी…

क्यों गालीबाज बन गया Grok AI

अब सवाल आता है कि भारत समेत ग्लोबल मार्केट में ढेरों AI प्लेयर्स मौजूद हैं. इसमें ChatGPT, Gemini, DeepSeek R1 आदि के नाम भी शामिल हैं. इसके बावजूद सिर्फ Grok AI ने ही ऐसे शब्दों का क्यों इस्तेमाल किया. दरअसल, Google के Gemini और OpenAI के ChatGPT में अशोभनीय शब्दों के लिए फिल्टर्स का इस्तेमाल किया है, जबकि Grok AI को ज्यादा एडवांस्ड बनाने के लिए ऐसे फिल्टर्स से दूर रखा है. 

Grok AI को लेकर बता देते हैं कि यह मल्टीपल लैंग्वेज को सपोर्ट करता है और उन भाषाओं में जवाब भी दे सकता है. यह आपकी भाषा को समझता है और उसी भाषाशैली में जवाब भी दे सकता है. इसमें अशोभनीय शब्द भी शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़े:- Airtel की एलन मस्क के साथ डील, SpaceX देगा देश में Starlink की सर्विस..

Back to top button