
देखेते ही देखते जमीन में समा गई ट्रक, विडिओ देख हिल जाएगा दिमाग
Viral News: महाराष्ट्र के बड़े शहरों में से एक पुणे में एक ऐसा हादसा हुआ है, जिससे किसी की भी रूह कांप सकती है। दोपहर को पुणे नगरपालिका 25 फीट लंबा ट्रक अचानक पूरा का पूरा धरती में समा गया।
Viral Video: जमीन धंसने पर ट्रक के अंदर घुस जाने का एक वीडियो इस समय तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। क्लिप में खड़े-खड़े एक ट्रक अचानक जमीन में घुस जाता है। जिसे देखकर वहां आसपास खड़े लोग भी सहम जाते है। यह घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. हादसे में ट्रक का ड्राइवर बाल-बाल बच गया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम मौके पर पहुंच गई थी। सोशल मीडिया पर इस क्लिप के वायरल होने के बाद से ही यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो…(Truck Ke Gaddhe Me Girne Ka Video)
Viral Video : 20 सितंबर 2024 को सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ यह नजारा किसी पार्किंग का लगता है। जहां ट्रक के अलावा पहले से ही कई सार बाइक खड़ी है। यह पार्किंग की सड़क इंटरलॉकिंग पत्थरों से बनाई गई थी। क्लिप में ट्रक ड्राइवर जैसे ही वाहन को आगे बढ़ाने के लिए एक्सीलेटर दबाता है। वैसे ही ट्रक पीछे की ओर जमीन धंसने की वजह से बने गड्ढे में जाने लगती है।
दृश्य किसी फ़िल्म का लग रहा है, लेकिन है वास्तविक।
— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) September 20, 2024
भारत की सड़कों को इतना फ़िल्मी बनाने के लिए किसका शुक्रिया अदा करना है? pic.twitter.com/8uXt80KLd2
देखते-देखते पूरा ट्रक लगभग जमीन धंसने की वजह से अंदर चला जाता है। इस दौरान ड्राइवर भी ट्रक के अंदर ही बैठा होता है। यह नजारा देखकर वहां खड़े लोग भी डर जाते है और वहां से दूर हटने लगते है।
वीडियो कब और कहा का हैं, फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन क्लिप देखकर यूजर्स यह अंदाजा लगा रहे कि चालक सुरक्षित होगा।